![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
महाकुंभ. महाकुंभ के चलते प्रयागराज में इन दिनों श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है. भयंकर भीड़ के चलते प्रयागराज और उसकी सीमा से जुड़े कई जिलों की सड़कें और हाईवे जाम हो गई है. सड़कों में महाजाम की स्थिति निर्मित हो गई है. जिसके कारण श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने के लिए काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. पिछले तीन-चार दिनों से प्रयागराज में 15 लाख से ज्यादा गाड़ियां पहुंची हैं. वहीं हर घंटे करीब 8 हजार गाड़ियां शहर पहुंच रही हैं. नतीजन पूरे शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. इसे लेकर अखिलेश यादव लगातार निशाना साध रहे हैं.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2025/02/BeFunky-design-40-1-1-1024x576.jpg)
एक बार फिर उन्होंने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ‘पहली बार महाकुंभ के आयोजन से प्रयागराज के स्थानीय लोग ‘हाउस अरेस्ट’ हैं. पेट्रोल-गैस पंप और गाड़ियों में ख़त्म हो गए है. मुख्यमंत्री जी खुद इंजीनियर बन जाते हैं, खुद ट्रैफिक अफसर बन जाते हैं. महाकुंभ का आयोजन जिस तैयारी के साथ किया गया था और सरकार ने ये भरोसा दिलाया था कि 100 करोड़ लोगों के आने और श्रद्धालुओं के रहने का पूरा इंतज़ाम होगा, लेकिन पहले ही स्नान पर उनकी पूरी पोल खुल गई’.
इसे भी पढ़ें : VIP कल्चर का चरम देखना है तो महाकुंभ आइए..! ‘आम श्रद्धालु को पैदल जाना नसीब नहीं, इधर बड़ी बड़ी गाड़ियों के काफिले से कुंभ क्षेत्र में दनदनाते घूम रहे ‘माननीय’
कुछ स्टेशन बंद कर दिए गए थे- अखिलेश
अखिलेश ने आगे कहा कि बनारस में जो ट्रेन का इंजन होता है जहां ड्राइवर चलता है उसमें श्रद्धालु चले गए. सुनने में आया है कुछ स्टेशन बंद कर दिए गए थे प्रयागराज में, लोग रातभर इंतजार करते रहे और डिवाइडर पर बैठे रहे. इनका कोई इंतजाम और कोई तैयारी नहीं थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें