लुधियाना के दोराहा में गुरु तेग बहादुर रोड पर एक खाली प्लॉट में बम जैसी वस्तु मिलने से आज दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरु तेग बहादुर रोड स्थित एक रिहायशी इलाके में एक व्यक्ति खाली प्लॉट में गया था। वहां उसे एक बड़ी गोल लोहे की वस्तु दिखाई दी, जो बम जैसी लग रही थी। इसे देखकर उसने तुरंत आसपास के लोगों को जानकारी दी। यह खबर पूरे शहर में फैल गई और लोगों में भय का माहौल बन गया।

जैसे ही पुलिस को मामले की जानकारी मिली, सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया और सड़क पर आवाजाही रोक दी गई। एसएचओ राव बीरेंद्र सिंह ने बताया कि खाली प्लॉट में लोहे का एक बड़ा टुकड़ा मिला है, लेकिन इसे बम कहना अभी सही नहीं होगा। उन्होंने बताया कि जांच टीम मौके पर आ रही है और उनकी रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।
- 13 साल के नाबालिग से कुकर्मः आरोपी 65 वर्षीय शब्बीर गिरफ्तार, जिला अस्पताल में वारदात को दिया अंजाम
- ‘भारत में कोई भी अहिंदू नहीं है…,’ RSS प्रमुख मोहन भागवत का दावा, बोले- मुसलमानों-ईसाइयों के पूर्वज भी हिंदू थे, वे इसे भूले या भुला दिया गया; संघ सत्ता नही चाहता
- बिहार में चुनाव के बीच संदिग्ध हालत में मिला राजद नेता के बेटे का शव, परिजनों में कोहराम
- नुआपड़ा उपचुनाव: आज थमेगा प्रचार, शाम 4 बजे से लागू होगा मौन काल
- Bihar Elections 2025: दूसरे चरण में NDA को मिलने जा रही हैं इतनी सीटें? वोटिंग से पहले चिराग पासवान का बड़ा दावा
