बठिंडा की महिमा भगवाना और भीसियाना गांवों में जंगली जानवर द्वारा हमला किया गया है। इन गांवों में स्थानीय लोगों पर हमले की घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें कई ग्रामीणों को हाथ और माथे पर चोटें आई हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला करने वाला जानवर कौन सा है।
वन विभाग के रेंज अधिकारी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कोई जंगली जानवर गांव में लोगों पर हमला कर रहा है। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि आखिर यह कौन सा जानवर है। वन विभाग ने इस जंगली जानवर को पकड़ने के लिए दो टीमें तैनात कर दी हैं।
जल्द पकड़ा जाएगा जानवर
अधिकारियों ने दावा किया है कि जल्द ही इस जानवर को पकड़ लिया जाएगा, लेकिन इसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है। गांववाले भी डर के कारण ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि, ग्रामीणों ने खेतों और आसपास के इलाकों में इसकी हलचल जरूर महसूस की है। इसी आधार पर वन विभाग ने खेतों और गांव के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया है ताकि जानवर को पकड़ा जा सके।

वन विभाग की अपील
वन विभाग के अधिकारी अमरिंदर सिंह ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि उन्हें खेतों की ओर जाना हो तो अपने साथ टॉर्च और डंडा लेकर जाएं। अगर कोई जंगली जानवर नजर आए तो घबराएं नहीं, बल्कि तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दें।
टीमें लगातार कर रही हैं काम
वन विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दो विशेष टीमें गठित की हैं, जो लगातार इलाके में काम कर रही हैं। इन टीमों के पास एयरगन जैसी आवश्यक सुरक्षा उपकरण भी मौजूद हैं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। फिलहाल, इन दोनों गांवों से हमले की घटनाएं सामने आई हैं, और वन विभाग पूरी तैयारी के साथ इसे नियंत्रित करने में जुटा हुआ है।
- ‘मुंह की खानी पड़ेगी’, SIR का विरोध कर रहे विपक्ष पर भड़के उपेंद्र कुशवाहा, शांभवी चौधरी ने कहा- सदन का समय बर्बाद कर रहा विपक्ष
- अकाली दल से गठबंधन पर कैप्टन और अश्वनी शर्मा में खुली मतभेद, जानिए क्या कहा दोनों नेताओं ने
- खेड़ापति हनुमान मंदिर में स्कर्ट-मिनी टॉप पर NO Entry: मर्यादित कपड़े पहनकर आने वाले श्रद्धालु ही कर सकेंगे दर्शन, प्रबंधन ने लगाए पोस्टर
- नवा रायपुर में डेढ़ एकड़ के कैंपस में बनेगी इंटीग्रेटेड फूड-ड्रग टेस्ट लैब, 46.49 करोड़ की मिली स्वीकृति
- खाद्य सचिव रीना बाबासाहेब कंगाले पहुंची धान उपार्जन केंद्र, निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा…

