लखनऊ. ई़डी ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. उनकी 60 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की गई है. ईडी इससे पहले भी उनके करीबियों और उनकी करोड़ों की संपत्ति जब्त कर चुकी है. उन पर आरोप है कि मंत्री रहते उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर चल-अचल संपत्तियां बनाई है.

इसे भी पढ़ें- जीजा, साली और कांडः युवक ने युवती की चिपकाई अश्लील फोटो, पोस्टर में नंबर और लिखी भद्दी बातें, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह…

बता दें कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मुकदमा दर्ज है. इसी केस में ईडी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 60 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है. उन पर आरोप है कि मंत्री रहते हुए परिवार के सदस्यों और दोस्तों के नाम पर कई प्रॉपर्टी खरीदी गई थी. जो उनके आय से अधिक थी.

इसे भी पढ़ें- मुर्दा उगलेगा मौत का राजः जान जाने के 3 दिन बाद कब्र से निकाला गया युवक का शव, जानिए क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, ईडी ने इससे पहले भी गायत्री प्रसाद और उनके करीबियों के नाम की 71 संपत्तियों को जब्त किया था. जब्त संपत्तियों की कीमत 50 करोड़ से अधिक आंकी गई थी.