कुंदन कुमार/पटना. विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी की बैठक 8 और 9 मार्च को बाल्मीकि नगर में होगी. इसकी अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी करेंगे. वीआईपी पार्टी फिलहाल बिहार में महागठबंधन के साथ है और इस बार महागठबंधन के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरेगी.

बैठक में सीट बंटवारे को लेकर साफ होगी तस्वीर

आपको बता दें की वीआईपी पार्टी के कर्ता-धर्ता मुकेश सहनी हैं, जो पहले बिहार में एनडीए के साथ थे. लेकिन अब राष्ट्रीय जनता दल के साथ हो गए हैं. पार्टी की बैठक इस बार बाल्मीकि नगर में बुलाई गई है, जिसमें सभी जिला के अध्यक्ष, जिला प्रभारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के लोग मौजूद होंगे.

इस दौरान बाल्मीकि नगर में ही जुब्बा साहनी का शहादत दिवस भी मनाया जाएगा. साथ ही पार्टी किन-किन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी इस पर भी चर्चा होगी. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बताया कि, इस बैठक में सब कुछ साफ हो जाएगा की महागठबंधन में कौन-कौन सी सीट हमें विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए मिल रहा है.

ये भी पढ़ें- गंजी और जंघिये में जाम छलकाते नजर आए RJD प्रवक्ता शक्ति यादव, बीजेपी ने वीडियो पोस्ट कर कहा- पहले तेजस्वी ने…