![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां, बस और बोलेरो में भीषण टक्कर हो गई। हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 19 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में एडमिट किया गया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया।
छग के 10 श्रद्धालुओं की मौत
बताया जा रहा है कि बोलेरो सवार सभी श्रद्धालु छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे, जो संगम में स्नान करने के लिए महाकुंभ आ रहे थे। वहीं बस में सवार श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान करने के बाद वाराणसी जा रहे थे। इसी दौरान प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर बोलेरो और बस में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं 19 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। बस में सवार सभी लोग एमपी के राजगढ़ जिले के रहने वाले हैं।
READ MORE : सीएम योगी का वाराणसी दौरा आज, काशी तमिल संगमम का करेंगे शुभारंभ, काल भैरव में करेंगे दर्शन-पूजन
कमिश्नर तरुण गाबा और डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है। एसपी यमुनापार विवेक यादव ने बताया बोलेरो में सभी पुरुष सवार थे। बोलेरो की स्पीड बहुत ज्यादा थी। बस वाले ने ब्रेक मारी, लेकिन बोलेरो ट्रक में सामने से भिड़ गई।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें