Rajasthan News: जोधपुर जिले की जोजरी नदी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। गहलोत ने फैक्ट्रियों द्वारा छोड़े जा रहे अपशिष्ट जल के कारण किसानों और स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों पर चिंता जताई। उन्होंने आग्रह किया कि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं।

तीन महीने से ठप पड़ा ट्रीटमेंट प्लांट
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा है कि जोजरी नदी में लगातार बढ़ता प्रदूषण किसानों, जल जीवों और पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की फैक्ट्रियों द्वारा बिना शुद्धिकरण के अपशिष्ट जल सीधे नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का पानी जहरीला हो गया है। साथ ही, नदी पर लगे जीरो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी पिछले तीन महीनों से ठप पड़ा है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
तीन जिलों में पड़ रहा है असर
गहलोत ने कहा कि इस प्रदूषित जल के कारण जोधपुर, पाली और बालोतरा जिलों में खेती को भारी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा, मनुष्यों और पशुओं में भी बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिल सके और पर्यावरण की रक्षा हो सके।
पढ़ें ये खबरें
- Rajasthan News: राजस्थान कैबिनेट बैठक; टोल घटाने से लेकर मेडिकल साइंसेज इंस्टीट्यूट तक कई बड़े फैसले
- बिहार में स्टार्टअप क्रांति की गूंज, 24 अगस्त को होगा स्टार्टअप समिट 2025, उद्यमियों को मिलेगा सम्मान
- CM डॉ. मोहन ने नितिन गडकरी को बताया ‘टाइगर’, केंद्रीय मंत्री ने 5,500 करोड़ के Tiger Corridor का किया ऐलान, जानिए और क्या दी सौगात?
- Chamoli Cloud Burst: सीएम धामी ने राहत कार्यों की समीक्षा, मृतकों के परिजनों को मिलेगी 5 लाख की आर्थिक सहायता
- Today’s Top News : दृश्यम जैसी हत्या की स्टोरी का 4 साल बाद खुला राज, CM साय की जापान यात्रा ने खोले नए आयाम, शराब घोटाला मामले में चैतन्य बघेल 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर, ऑनलाइन कार्यों का बहिष्कार करने वाले पटवारियों ने आंदोलन किया स्थगित, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण सिंह तोमर का निधन… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें