Rajasthan News: जोधपुर जिले की जोजरी नदी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है। गहलोत ने फैक्ट्रियों द्वारा छोड़े जा रहे अपशिष्ट जल के कारण किसानों और स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों पर चिंता जताई। उन्होंने आग्रह किया कि इस गंभीर समस्या के समाधान के लिए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाए जाएं।

तीन महीने से ठप पड़ा ट्रीटमेंट प्लांट
अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा है कि जोजरी नदी में लगातार बढ़ता प्रदूषण किसानों, जल जीवों और पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा बन चुका है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की फैक्ट्रियों द्वारा बिना शुद्धिकरण के अपशिष्ट जल सीधे नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी का पानी जहरीला हो गया है। साथ ही, नदी पर लगे जीरो सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का काम भी पिछले तीन महीनों से ठप पड़ा है, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
तीन जिलों में पड़ रहा है असर
गहलोत ने कहा कि इस प्रदूषित जल के कारण जोधपुर, पाली और बालोतरा जिलों में खेती को भारी नुकसान हो रहा है। इसके अलावा, मनुष्यों और पशुओं में भी बीमारियां फैल रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिल सके और पर्यावरण की रक्षा हो सके।
पढ़ें ये खबरें
- BTR में बाघिन का आतंक, दो पर किया हमला: आक्रोशित ग्रामीणों ने पनपथा पर लगाया जाम, क्षेत्र से दूसरी जगह भेजने की कर रहे मांग
- रेल मंत्री जी… रायपुर रेलवे स्टेशन के 24 टी स्टॉल, फ्रूट ट्रॉली और पुड़ी सब्जी स्टॉल अवैध, कौन करेगा कार्रवाई ?
- मुठभेड़ में हार्डकोर नक्सली ढेर : 315 बोर की राइफल समेत विस्फोटक सामग्री बरामद, 3 लाख का था इनाम
- MP में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने खोला मोर्चा: शिवराज सरकार के वादों को पूरा करने की मांग, अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
- भक्तगण ध्यान दें… अब 2 बजे नहीं होंगे प्रेमानंद महाराज के दर्शन, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह