अपने बच्चों के प्यार में मां-बाप क्या नहीं करते हैं। उन्हें खुशी देने के लिए कभी-कभी अपराध की राह भी चुन लेते हैं, ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला पटियाला में सामने आया है, जिसमें एक पिता ने अपनी बेटी को सुख देने के लिए दूसरे का बच्चा चोरी कर लिया। बताया जा रहा है की बेटी 10 साल से विवाहित है लेकिन उसे संतान नहीं हो रही थी और वह दुखी रहती थी जिसे देखते हुए उसके पिता ने यह अपराध कर डाला।
बताया जा रहा है कि बच्चे नहीं होने के कारण बेटी बहुत दुखी रहती थी। 10 साल से शादीशुदा बेटी का कोई बच्चा नहीं था, यह देख पिता और परिवार के बाकी लोग दुखी रहते थे। पिता ने अपने साथी के साथ मिल कर झुग्गी में रहने बाल एक बच्चे को चोरी कर लिया।

बताया जा रहा है कि जब बच्चा चोरी किया गया तब वह सो रहा था और बच्चे की उम्र 6 महीना बताई जा रही है। पिता ने अपनी बेटी को बच्चा यह कह कर दिया कि वह बच्चा परिचित का है और उससे पूछ कर लाया गया है लेकिन जब पुलिस को असली बच्चे के माता-पिता ने खबर की और वह जांच शुरू करी तो बच्चा खोजते खोजते पुलिस उसे घर में जा पहुंची जहां पर बच्चा था। पूछताछ करने के बाद यह बात सामने आ गई कि यह बच्चा चोरी का है जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे ले लिया।
एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि बच्चा माता-पिता को सौंप दिया गया है। गिरफ्तार आरोपित बेटी का पिता बिट्टू निवासी धर्मपुरा बाजार मौजूदा निवासी अनाज मंडी सरहिंद रोड और उसके दोस्त पप्पू निवासी भादसों रोड झुग्गियां गांव जस्सोवाल को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपित को बिट्टू ने 50 हजार रुपये देने का लालच देकर अपने साथ मिलाया था।
- गनियारी डबल मर्डर मामला : हत्याकांड का फरार तीसरा आरोपी गिरफ्तार, प्रेमी ने दोस्तों के साथ मिलकर दादी-पोती को उतारा था मौत के घाट
- CM धामी ने श्रमिकों को दिया तोहफा: श्रमवीरों के कल्याण के लिए जारी किए साढ़े 11 करोड़, कहा- राज्य का विकास इनके परिश्रम की बदौलत
- नवा रायपुर में निवेश और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा, मंत्री ओपी चौधरी बोले संतुलित, आधुनिक और सर्वसुविधायुक्त विकास राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
- Exclusive: DGGI की बड़ी कार्रवाई, 335 करोड़ से ज्यादा के फर्जी इनवॉइस घोटाला उजागर, 58 करोड़ का फर्जी आईटीसी बेनकाब
- National Kishore Kumar Award 2024: गीतकार प्रसून जोशी हुए सम्मानित, CM डॉ. मोहन यादव ने गुनगुनाए किशोर कुमार के गीत