Ragging Case: रैगिंग का एक खौफनाक मामला सामने आया है. केरल (Kerala) के तिरुवनंतपुरम (Thiruvananthapuram) में करियावट्टोम गर्वमेंट कॉलेज (College) के सात सीनियर्स ने जूनियर छात्र के साथ एक घंटे तक मारपीट की और उसे थूका हुआ पानी भी पिलाने की कोशिश की. मामला सामने आने के बाद कॉलेज प्रशासन ने सभी सात सीनियर्स को संस्पेंड कर दिया. इस मामले को लेकर पुलिस (Police) ने भी केस दर्ज किया है.

भारत बहुत अमीर तो फिर हम क्यों करे मदद: ट्रंप ने रोकी 21 मिलियन डॉलर की मदद, कहा- इंडिया बहुत टैरिफ लगाता है…

तिरुवनंतपुरम के करियावट्टोम गर्वमेंट कॉलेज में रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के साथ सात सीनियर्स ने एक घंटे तक मारपीट की और उसे थूका हुआ पानी पिलाने की कोशिश भी की. ये सभी सात स्टूडेंट केरल की सत्ताधारी पार्टी ‘मार्स्वादी कम्यूनिस्ट पार्टी’ के स्टूडेंट विंग ‘स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया’ के हैं.

इस राज्य ने गुटखा और पान मसाले पर लगाया बैन, खाने और बेचने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई, गोदाम किए जाएंगे सील

इस मामले में कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल के रिपोर्ट के आधार पर पूरा मामला क्रमबद्ध तरीके से सामने आया है. एंटी रैगिंग सेल के रिपोर्ट के बाद सातों सीनियर को सस्पेंड कर दिया गया है.

Delhi New CM Name: बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, दिल्ली के नए सीएम का नाम लिफाफे में बंद, शाम में विधायक दल की बैठक में पीएम मोदी करेंगे घोषणा

ये है पूरा मामला  

जानकारी के अनुसार करियावट्टोम गर्वमेंट कॉलेज में 11 फरवरी को सीनियर्स और जूनियर्स के बीच झगड़ा हुआ था. छात्रों के बीच हुए झड़प में एक फर्स्ट ईयर स्टूडेंट घायल हुआ था. उसने सीनियर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. इसी के वजह से सीनियर्स और ज्यादा गुस्सा हो गए. इसके बाद सीनियर्स छात्र शिकायत करने वाले फर्स्ट ईयर स्टूडेंट के होस्टल में घुसे और उसे खोजा जब वह नहीं मिला तो वे उसके साथ वाले एक अन्य छात्र को अपने साथ ले गए.

Wikipedia को महाराष्ट्र पुलिस ने भेजा नोटिस, कहा- तुरंत हटाओ छत्रपति संभाजी महाराज पर लिखीं आपत्तिजनक बातें

सीनियर्स ने छात्र को SFI के एक्टिविटी रूम में लाया. पीड़ित छात्र ने बताया कि यहां उसे घुटनों के बल बैठाकर पीटा. करीब एक घंटे तक उसके साथ मारपीट की गई. पीड़ित ने यह भी बताया कि उसने जब पीने के लिए पानी मांगा तो उसे थूककर पानी दिया गया. जब उसने यह पानी पीने से मना किया तो उसे और पीटा गया.

Alcohol: भारत का हर पाचवां पुरुष शराबी, दिल्ली की महिलाएं जमकर छलका रहीं जाम से जाम, जानें किस राज्य के लोग सबसे ज्यादा पीते हैं शराब और देश में छत्तीसगढ़ का स्थान कहां?

पुलिस ने दर्ज किया केस
इस मामले को पुलिस के हैंडल करने से पहले कॉलेज की एंटी रैगिंग सेल ने शिकायत की पूरी जांच की. उन्होंने कॉलेज और होस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए. जब उन्हें स्पष्ट तौर पर रैगिंग का मामला नजर आया तभी उन्होंने सीनियर्स को सस्पेंड करने का एक्शन लिया. पुलिस ने इस मामले में रैगिंग रोकथाम अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के मुताबिक कई अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m