Char Dham Yatra 2025: चार धाम यात्रा हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र मानी जाती है, जिसमें बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम शामिल हैं. यह यात्रा न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करती है, बल्कि पवित्र गंगा और हिमालय की दिव्यता से भक्तों को एक अद्भुत अनुभव भी देती है.
हर साल लाखों श्रद्धालु इस तीर्थ यात्रा पर जाते हैं. 2025 में चार धाम यात्रा 30 अप्रैल से शुरू होगी, जब गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. इसके बाद, केदारनाथ धाम के कपाट 2 मई और बद्रीनाथ धाम के कपाट 4 मई को खुलेंगे. यह तीर्थयात्रा लगभग 6 महीने तक चलेगी.
Char Dham Yatra 2025. यात्रा की शुरुआत यमुनोत्री धाम से होती है, जो माता यमुना को समर्पित है. यहां के गर्म जलकुंड में स्नान करना शुभ माना जाता है. इसके बाद गंगोत्री धाम आता है, जहां से गंगा नदी का उद्गम होता है. तीसरा पड़ाव केदारनाथ धाम है, जो भगवान शिव के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां पहुंचने के लिए कठिन चढ़ाई करनी पड़ती है. अंतिम पड़ाव बद्रीनाथ धाम है, जो भगवान विष्णु को समर्पित है और मोक्ष प्राप्ति का द्वार माना जाता है.
Also Read This
- CM योगी का विजन : गाय बनेगी मजबूत अर्थव्यवस्था का आधार, गो पालकों को होगी आमदनी, गोबर से बायोगैस बनाकर घटाई जाएगी तेल-LPG पर निर्भरता
- भोजपुर में ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड, दो गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार
- हरदीप सिंह मुंडियां ने नवनियुक्त 12 उम्मीदवारों को सौंपे नियुक्ति पत्र
- लगातार दूसरे दिन एक और किसान ने जहर खाकर आत्महत्या का किया प्रयास, टोकन न मिलने से था परेशान, जिला प्रशासन में हड़कंप
- इंसानी मांस खाता था फिरदौस! खून धोकर खा लेता एक- एक अंग, पहुंची पुलिस तो देख कर उड़ गए होश
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


