Child Died Because Of A Single Pea: मटर के एक दाने ने ले ली मासूम की जान… ये पढ़कर आप सोचेंगे ये कैसे हो सकता है? एक छोटे से मटर के दाने से कैसे किसी की जान जा सकते हैं लेकिन ये बिलकुल सही खबर है। मामला झारखंड (Jharkhand) के लोहरदगा (Lohardaga) जिले का है। यहां मटर का एक दाना खाने से डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गई। दरअसल, मटर का दाना बच्चे की सांस की नली में जाकर अटक गया। इससे मासूम की मौत हो गई। पूरा मामला लोहरदगा जिले के कैरो थाना क्षेत्र के गुड़ी करंज टोली की है।

शिवाजी महाराज की जयंती पर लहराए गए लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर, लिखा- ‘I am Hindu’, नितेश राणे को बताया ‘जिहादियों का बाप’, 24 घंटे में युवक गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक खुदी उरांव के डेढ़ वर्षीय पुत्र शिवम उरांव को गुरुवार को परिजन खेत पर ले गए थे। वहां खेलते-खेलते उसने मटर का पौधा उखाड़ लिया और घर ले आया। मासूम बच्चे ने खेल-खेल में मटर की फली तोड़ी और दाने मुंह में डाल लिया।

शिकंजे में लेडी डॉनः हाशिम बाबा की बेगम जोया खान गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई से है संबंध, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान

मुंह में मटर का दाना डालते ही दाना मासूम के गले में अटक गया। इससे बच्चा तड़पने लगा तो परिजनों की नजर उस पर पड़ी।परिजनों की नजर उस पर पड़ी. स्थिति बिगड़ती देखकर परिजन बच्चे को सदर अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

‘टूट गया भारत का ‘BRICS Group…’, टैरिफ की धमकी के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

बच्चे की मौत से पूरे गांव में मातम का माहौल

इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बच्चे की मौत से पूरा गांव मातम के माहौल में है। घटना पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष और शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ गणेश प्रसाद ने बताया, खाने की नली और सांस की नली दोनों अगल-बगल में होती हैं। खाना खाते वक्त सांस की नली अपने आप बंद हो जाती है। मगर हड़बड़ी में खाने में कई बार सांस की नली खुली रह जाती है और उसमें खाना चला जाता है। बच्चों के साथ ऐसा अक्सर होता है। ऐसा एक केस कुछ समय पहले आया था, जिसमें एक तीन साल के बच्चे की सांस की नली में इमली का दाना अटक गया था। काफी कोशिश के बावजूद उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m