MahaKumbh Girls Bathing Photo & Video Sale: प्रयागराज महाकुंभ में महिलाओं और लड़कियों के नहाने और कपड़े बदलने के वीडियो और फोटो बेचने के मामले में गुजरात पुलिस (Gujarat Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। ‘महाकुंभ’ में महिलाओं के साथ ‘महापाप’ करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। ये तीनों महिलाओं के नहाने और कपड़े बदलने के दौरान के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो डार्क वेब पर बेचा गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम चंद्रप्रकाश, प्रग्नेश और प्रणव तेली हैं। इन सभी को उत्तर प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गय़ा है।

शिवाजी महाराज की जयंती पर लहराए गए लॉरेंस बिश्नोई के पोस्टर, लिखा- ‘I am Hindu’, नितेश राणे को बताया ‘जिहादियों का बाप’, 24 घंटे में युवक गिरफ्तार

जांच में महारष्ट्र के लातूर का प्रणव तेली और सांगली के एक लड़के का नाम सामने आया।थ इन दोनों को गुजरात पुलिस ने अरेस्ट किया। आरोपी चंद्रप्रकाश फूलचंद मोन्दा के चैनल पर कुंभ के वीडियो मिले। इसने टेलीग्राम पर सीसीटीवी चैनल 11 नाम से अकाउंट बनाकर वीडियो अपलोड कर पैसे कमाए।

‘टूट गया भारत का ‘BRICS Group…’, टैरिफ की धमकी के बाद डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा दावा

इस मामले में गुजरात पुलिस की जांच में सामने आया है कि लातूर जिले का प्रणव तेली नाम का आरोपी विदेशी हैकर्स के टच में था। आरोपी रोमानिया और एटलांटा के हैकर के साथ मिला था। प्रयागराज के मॉल्स और हॉस्पिटल के वीडियो बनाकर डार्क वेब पर बेचता था। लातूर के इस आरोपी के साथ महाराष्ट्र के ही सांगली जिले के एक युवक का भी रोल सामने आया है।

शिकंजे में लेडी डॉनः हाशिम बाबा की बेगम जोया खान गिरफ्तार, लॉरेंस बिश्नोई से है संबंध, कारनामे जान रह जाएंगे हैरान

2 हजार से 4 हजार रुपये वसूलते थे

ये सभी टेलीग्राम पर अलग-अलग अकाउंट बनाकर 2 हजार से 4 हजार रुपये तक कि टेलीग्राम की कुछ अकाउंट्स की मेम्बरशिप दिलाकर इन वीडियो से पैसे कमाते थे। प्रयागराज में कुंभ में नहाती महिलाओं के वीडियो बनाकर उसे विदेशी हैकर्स के जरिए डार्क वेब पर पोस्ट करवाया जाता था। इसके साथ ही गुजरात, महाराष्ट्र के हॉस्पिटल और मॉल्स के भी महिलाओं के वीडियो बनाकर उसे पोस्ट करते थे।

मटर के एक दाने ने ले ली मासूम की जान, डॉक्टर नहीं बचा सके जान, जानें कैसे हुई ये घटना

अकाउंट में विदेशों से पैसे आए

साथ ही सामने आया है कि गुजरात पुलिस को जानकारी मिली है कि लातूर से पैसों के लेनदेन का लिंक मिला है। लातूर के आरोपी के अकाउंट में विदेश से पैसे आए हैं। गुजरात और प्रयागराज में 2 एफआईआर दर्ज हुई है। इस मामले में अब तक कुल 13 एफआईआर दर्ज हुई है। इसी के साथ पुलिस सख्त एक्शन ले रही है।छ पुलिस की साइबर टीम सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर पेट्रोलिंग कर रही है।

‘महिला की शरीर पर उसका हक…’, रेप केस मामले की सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने क्यों की ये अहम टिप्पणी, जानें पूरा मामला

बता दें कि महाकुंभ में नहाने वाली महिलाओं के फोटो और वीडियो बेचने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया था। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर नदी किनारे नहाती और कपड़े बदलती महिलाओं के वीडियो की बाढ़ आ गई है। इनमें से कई वीडियो ऐसे भी हैं जो महिलाओं के स्नान से संबंधित कथित फुल वीडियो देखने के लिए लोगों को टेलीग्राम की ओर ले जा रहे हैं।

रिहाई के लिए छटपटा रहा ये कुख्यात गैंगस्टर, पिछले 25 साल से जेल में है बंद, गिड़गिड़ाते हुए अदालत का दरवाजा खटखटाया- 1993 Mumbai Bomb Blast Case

फेसबुक पेज पर भी चल रहा गोरखधंधा

कुछ फेसबुक पेज जो अश्लील सामग्री को बढ़ावा दे रहे हैं, वे “Mahakumbh Ganga Snan Prayagraj” जैसे कैप्शन के साथ लगातार नहाती महिलाओं के वीडियो शेयर कर रहे हैं। कुछ #mahakumbh2025, #gangasnan और #prayagrajkumbh जैसे हैशटैग का उपयोग भी अपने पोस्ट में कर रहे हैं।

1500 किमी दूर जाकर लिया बदलाः युवक को पहले गोली मारी; फिर सिर में 8 बार चाकू घोंपा, पढ़े खूनी खेल की ये खौफनाक कहानी

मोनेटाइज्ड किए गए प्राइवेट पल

दो टेलीग्राम चैनल पाया जो प्राइवेट ग्रुप्स तक एक्सेस ऑफर कर रहे थे जहां गुप्त तरीके से रिकॉर्ड किए गए महिलाओं के स्नान करने, कपड़े बदलने के वीडियो हैं। ये वीडियो “Ganga river open bathing group”, “Hidden bath videos group” और “Open bath videos group” जैसे नाम वाले ग्रुप में शेयर किए जा रहे हैं। टेलिग्राम सर्च इंजन और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म टेलीमेट्रियो के मुताबिक भारत में 12 से 18 फरवरी के बीच “open bathing” के सर्च में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। हालांकि बहुत सारे ग्रुपों को डिलीट कर दिया गया है।

पाकिस्तान का होगा बंटवाराः दो नये मुल्क बनाने की तैयारी शुरू, भारत को तोड़ने का सपना देखने वाले पीएम शहबाज के सामने अब अपने मुल्क को बचाने की चुनौती

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m