Rajasthan News: राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद कांग्रेस के छह विधायकों, जिनमें गोविंद सिंह डोटासरा भी शामिल हैं, को निलंबित कर दिया गया। निलंबन के विरोध में कांग्रेस विधायकों ने सदन के अंदर ही रातभर धरना जारी रखा।
विधानसभा की कार्यवाही 24 फरवरी तक स्थगित कर दी गई है, लेकिन कांग्रेस विधायक सदन के अंदर डटे हुए हैं। धरने के लिए गद्दे तक मंगवाए गए, जिससे साफ है कि यह विरोध कब तक चलेगा, यह कहना मुश्किल है। दूसरी ओर, कांग्रेस ने राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है।

कांग्रेस विधायकों ने माफी से किया इनकार
संसदीय कार्य मंत्री जोगराम पटेल ने कांग्रेस विधायकों से चर्चा की और माफी मांगने की बात कही, लेकिन कांग्रेस विधायकों ने इसे ठुकरा दिया। उनका कहना है कि जब तक हंगामे का वीडियो सार्वजनिक नहीं किया जाता, तब तक वे अपनी गलती नहीं मानेंगे।
कांग्रेस ने यह भी मांग की कि इंदिरा गांधी को लेकर की गई टिप्पणी के लिए भाजपा विधायक अविनाश गहलोत माफी मांगें।
विपक्ष का आरोप, लोकतंत्र की हत्या
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा विधायक अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की, जिसका विरोध करने पर कांग्रेस विधायकों को निलंबित कर दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रही है।
राज्यभर में होगा विरोध प्रदर्शन
इस पूरे घटनाक्रम के विरोध में कांग्रेस ने आज सभी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। पार्टी नेताओं का कहना है कि इंदिरा गांधी का अपमान और विपक्षी विधायकों का निलंबन लोकतंत्र की हत्या है, जिसके खिलाफ वे सड़क पर उतरेंगे।
पढ़ें ये खबरें
- छत्तीसगढ़ : नसबंदी के दौरान दो महिलाओं की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
- 3 महीने की बच्ची की मौत में लापरवाही: अस्पताल की जांच रिपोर्ट में मासूम के मामा को ही मार दिया, मानसी का नाम गायब, लल्लूराम डॉट कॉम ने उठाए सवाल तो पत्रकार के खिलाफ की शिकायत
- दोस्तों के साथ जिंदगी का आखिरी सफरः पेड़ से जा भिड़ी तेज रफ्तार कार, 1 युवक की मौत, 2 की हालत नाजुक
- Bihar Top News 09 november 2025: दूसरे चरण का रण थमा, तेजस्वी का शाह और मोदी पर तंज, यूपी-बिहार बॉर्डर सील, अश्विनी का तेजस्वी पर तीखा प्रहार, बिहार में गरजे सीएम मोहन, तेजस्वी का जन्मदिन बना सियासी संदेश, हरियाणा के सीएम का रोड शो, गिरते-गिरते बचे तेजस्वी यादव, सभी खबरें पढ़ें एक क्लिक पर…
- भारत गोल्फ महोत्सव: अभिनेता रणदीप हुड्डा ने भी आजमाया हाथ, लेफ्टिनेंट जनरल ने नए टैलेंट निखारने की कही बात, 11 वीर नारियां हुईं सम्मानित
