Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को दौसा की श्यालावास स्थित विशिष्ट केंद्रीय जेल से फिर एक बार जान से मारने की धमकी मिली है। देर रात जेल में बंद एक कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर धमकी दी, जिसके बाद पुलिस सतर्क हो गई और जेल में सर्च अभियान चलाया गया।

कैदी ने आधी रात किया कॉल
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पॉक्सो मामले में दोषी और सजा काट रहे कैदी ने रात 12:30 से 12:55 बजे के बीच जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी। इस सूचना के बाद दौसा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की।
एएसपी गुरु शरण राव, नांगल डिप्टी एसपी चारुल गुप्ता, पापड़दा और नांगल थाना पुलिस की टीमें तुरंत जेल पहुंचीं और सर्च अभियान चलाया। इस दौरान कैदियों के पास मोबाइल बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
7 महीने पहले: इसी जेल से एक अन्य कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर सीएम को धमकी दी थी। उस घटना के बाद जेल में मोबाइल बरामद किए गए थे और धमकी देने वाले कैदी के खिलाफ पापड़दा थाने में मामला दर्ज किया गया था।
13 महीने पहले: जयपुर सेंट्रल जेल में बंद एक पॉक्सो अपराधी ने भी कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम को गोली मारने की धमकी दी थी। तब पुलिस ने त्वरित जांच कर आरोपी की पहचान की और जेल में तलाशी अभियान चलाकर कई मोबाइल जब्त किए थे।
पढ़ें ये खबरें
- प्रशांत किशोर ने बुद्धिजीवियों के साथ की बैठक, कहा राज्य में बदलाव की है जरूरत,रोजगार के लिए बाहर जाने की मजबूरी होगी खत्म
- डायरिया का प्रकोप : महिला समेत दो लोगों की मौत, उलटी-दस्त के मरीजों से भरा अस्पताल
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ MP में बढ़ाएगा सक्रियताः इंदौर में भैयाजी जोशी ने ली कार्यकर्ताओं की बैठक, खाका तैयार
- GGU में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, नए विज्ञापन पर लगी रोक, रजिस्ट्रार और एग्जीक्यूटिव काउंसिल से मांगा गया जवाब
- Rajasthan Politics: राजस्थान बीजेपी की दो दिवसीय समन्वय बैठक, सत्ता और संगठन पर होगा मंथन