Rajasthan News: कोटा के भाजपा नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता इंद्र मोहन सिंह हनी द्वारा दायर याचिका पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने पान मसाला निर्माता कंपनी और तीन बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस जारी किया है। यह मामला उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम की धारा 89 के तहत दर्ज किया गया है।

केसर के दावे पर सवाल
याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि विज्ञापन में पान मसाले के हर दाने में केसर होने का दावा किया जाता है, लेकिन वैज्ञानिक जांच में इसके कोई पुख्ता प्रमाण नहीं मिले हैं। केसर बेहद महंगा होता है और जिस दर पर पान मसाला बेचा जा रहा है, उसमें इतनी महंगी सामग्री मिलाना असंभव है।
भ्रामक प्रचार का आरोप
याचिका में आरोप लगाया गया है कि इस तरह के विज्ञापनों से युवाओं और अन्य उपभोक्ताओं को पान मसाला खाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके अलावा, स्वास्थ्य चेतावनी इतने छोटे अक्षरों में लिखी होती है कि इसे पढ़ना मुश्किल हो जाता है। कोटा उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष अनुराग गौतम ने शाहरुख, अजय, टाइगर और पान मसाला निर्माता कंपनी को नोटिस जारी कर तलब किया है।
पढ़ें ये खबरें
- बेटे के निधन के बाद अनिल अग्रवाल का बड़ा निर्णय, संपत्ति का 75% से अधिक करेंगे समाज के नाम
- BREAKING : UP में 4 IAS अफसरों को मिली नई तैनाती, देखिए सूची
- डीएम के आदेश को ठेंगा! हटाए गए अधिकारी को CS ने दे दिया प्रमोशन, सासाराम सदर अस्पताल में बड़ा खेल
- प्रधानमंत्री मोदी ने 12 इंडियन AI स्टार्टअप के साथ की बैठक; पीएम बोले, ‘स्टार्टअप्स ही भारत के भविष्य के सह-आर्किटेक्ट’
- SIR पर घमासान: दिग्विजय के आरोपों पर सिंधिया का पलटवार, कहा- ‘चित्त भी मेरी, पट भी मेरी’ नहीं चलेगा


