कुंदन कुमार/पटना: बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज विपक्षी सदस्यों ने बजट का जमकर विरोध किया है और अब इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बड़ा बयान दिया है और कहा है कि उर्दू के स्टूडेंट को फिजिक्स का समझ नहीं हो सकता है. वैसा ही बिहार का विपक्ष है, उनके समय में 24 हजार करोड़ का बजट होता था, आज 3 लाख 17 हजार करोड़ का है, जो उन्हें पच नहीं रहा है. 

‘इसी का नाम विकास है’

आगे उन्होंने कहा कि उन्हें पता ही नहीं चल रहा है की किस मद में कितनी राशि खर्च करने से किसको क्या फायदा होगा, वो अपने समय का राज ही समझते है, जब पर कैपिटा इनकम 7 हजार रुपए ही था. आज बिहार का पर व्यक्ति आय सालाना 36 हजार रुपए हो गया है. इसी का नाम विकास है. ये विकास उन्हें दिख नहीं रहा है. 

ये भी पढ़ें- Bihar News: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष का हुआ चयन, फिर से दिलीप जयसवाल को मिली यह जिम्मेदारी