अमित पवार, बैतूल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के बैतूल में एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) पर धोखाधड़ी (Fraud) के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। खाताधारकों का कहना है कि, बैंक के कर्मचारियों ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर लाखों रुपए का घोटाला किया है। उनकी जमा पूंजी गबन कर उसे आईपीएल सट्टे में इस्तेमाल किया गया। अब तक छह से ज्यादा ग्राहकों ने इस गबन की शिकायत दर्ज कराई है। बताया जा रहा है कि, बैंक के कुछ कर्मचारियों ने फर्जी क्रेडिट कार्ड, एफडी, सेल्फ चेक और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन जैसे अलग-अलग माध्यमों से लाखों का गबन किया है।

मोहन कैबिनेट के फैसलेः गेहूं पर 175 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की मंजूरी, हर सप्ताह निवेश प्रस्तावों की होगी समीक्षा,सीमांकन-बटांकन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन

बड़े पैमाने पर की जा रही धोखाधड़ी

दअरसल, एचडीएफसी बैंक शाखा में ग्राहकों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी की जा रही है। किसी ग्राहक की बैंक एफडी से रकम गायब है, तो किसी के चेक और नकद जमा करने के बावजूद उनके खाते खाली हो चुके हैं। इतना ही नहीं फर्जी क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भी ग्राहकों ने ठगी के आरोप लगाए हैं। गबन का शिकार हुए ग्राहक अब अपने रुपए वापस पाने के लिए भटक रहे हैं । एक ग्राहक ने बेटी की शादी के लिए जब अपनी एफडी से पैसा निकालने का प्रयास किया, तो पता चला कि एफडी में जमा पांच लाख की रकम गायब है।

धर्म परिवर्तन का चौंकाने वाला मामला: अस्पताल में ढाई महीने की बच्ची को बीमार मां से चुराया, फिर बदल दिया असली नाम, ऐसे खुला राज 

एचडीएफसी बैंक की बैतूल ब्रांच में एक के बाद एक कई ग्राहक शिकायत लेकर सामने आ रहे। सूत्रों के मुताबिक ग्राहकों के रुपए कुछ बैंक कर्मी मिलकर आईपीएल सट्टेबाजी में भी इस्तेमाल कर रहे। लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। वहीं पीड़ित ग्राहक का कहना है कि, जब वे मामले की शिकायत करते गंज थाने पहुंचे, तो उनकी एक नहीं सुनी। जिसके बाद कलेक्टर से मामले की शिकायत की गई है। कलेक्टर ने जांच कराने का आश्वासन दिया है।

बता दें कि, बैतूल की एचडीएफसी बैंक शाखा इस तरह की शिकायतों को लेकर अक्सर विवादों में रहती है। लेकिन आज तक कोई बड़ी जांच नहीं हो सकी है। बैंक ग्राहकों के साथ लगातार इस तरह की ठगी से बैंकिंग प्रणाली ही कटघरे में है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H