Rajasthan News: जिले के सरदारशहर में जलदाय विभाग ने पानी के बकायेदारों पर कड़ा रुख अपनाते हुए 320 उपभोक्ताओं और 11 सरकारी विभागों को नोटिस जारी किया है। इनमें कई सरकारी विभाग भी शामिल हैं, जिन पर कुल ₹1.06 करोड़ से अधिक का पानी बिल बकाया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि यदि तय समय पर बकाया राशि जमा नहीं की गई, तो संबंधित कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

सरकारी विभाग भी बड़े बकायेदार
सरकारी विभागों पर लाखों रुपये का पानी बिल बकाया है, जिनमें सबसे ज्यादा वन विभाग पर ₹62.20 लाख का बकाया है। अन्य विभागों की स्थिति भी चिंताजनक है
- नगर परिषद: ₹30 लाख
- विद्युत विभाग: ₹3.45 लाख
- चिकित्सा विभाग: ₹2.48 लाख
- शिक्षा विभाग: ₹2.40 लाख
- पुलिस विभाग: ₹1.40 लाख
- उपखंड अधिकारी कार्यालय: ₹1.17 लाख
- विकास अधिकारी कार्यालय, PWD, तहसील कार्यालय और सिंचाई विभाग पर भी हजारों रुपये का बकाया
बकाया चुकाने से बच रहे उपभोक्ता
जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता रामदेव पारीक के मुताबिक, कुछ उपभोक्ता नोटिस मिलने के बाद भुगतान कर देते हैं, लेकिन कई बहाने बनाकर बचने की कोशिश करते हैं। कोई बिल में गड़बड़ी का हवाला देता है, तो कोई फाइल लंबित होने की बात करता है। लेकिन इस बार विभाग ने साफ कर दिया है कि किसी को भी ढील नहीं दी जाएगी।
जलदाय विभाग की सख्त कार्रवाई
सभी बकायेदारों को नोटिस जारी कर दिया गया है। यदि बिल समय पर जमा नहीं किया गया, तो जल कनेक्शन काट दिया जाएगा। विभाग का वसूली अभियान जारी रहेगा और अधिकारियों की नजर बकायेदारों पर बनी हुई है।
पढ़ें ये खबरें
- ऑनलाइन गेमिंग पर बैन लगते ही महादेव सट्टा एप के सरगना घबराए, गिरफ्तारी वारंट कैंसिल करने ईडी स्पेशल कोर्ट में लगाया आवेदन…
- 6 साल बाद बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह, 95 छात्रों को मिलेगी डिग्री
- झारखंड के सरायकेला-खरसावां में बारिश का कहर : दो दिनों में दो मिट्टी के मकान ढहे, तीन की मौत; सात घायल
- शिकार के बाद रेस्ट हाउस में चल रही थी मांस पार्टी: अचानक धमक पड़ी वन विभाग की टीम, कमरे का नजारा देख उड़ गए होश
- Second Lunar Eclipse 2025: साल का दूसरा चंद्र ग्रहण इस दिन, जानिए क्या भारत में भी नजर आएगा ब्लड मून ?