Yogi Adityanath on Abu Azmi: महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आजमी के औरंगजेब (Aurangzeb) वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है. एक ओर जहां उनके स्टेटमेंट पर महाराष्ट्र (Maharashtra) में बवाल मचा हुआ है तो वहीं अब इस पर यूपी (UP) में भी संग्राम मच गया है. सपा नेता के विवादित बयान पर CM योगी आदित्यनाथ ने तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) औरंगजेब को आदर्श मान रही है. आजमी को पार्टी से क्यों नही निकाला, सपा को इस पर जवाब देना चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि, आजमी को एक बार यूपी भेज दो, उसका उपचार हम कर देंगे.

‘तमिल प्रेम है तो…’, तमिलनाडु के CM स्टालिन ने संस्कृत को बताया ‘मातृ भाषा’, PM मोदी से कहा- ऑफिसो से हटाएं…

महाराष्ट्र में सपा विधायक अबू आजमी द्वारा औरंगजेब के मुद्दे पर दिए बयान पर उत्तर प्रदेश में भी सियासत जारी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर सपा पर निशाना साधा है. सीएम योगी ने औरंगजेब को समाजवादी पार्टी का आर्दश बताया है.

औरंगजेब से ‘प्रेम’ पड़ा भारी, सपा विधायक अबू आजमी महाराष्ट्र विधानसभा से निलंबित, स्पीकर ने लिया एक्शन

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है. उन्होंने कहा औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो. आगरा के किले में उसने अपने बाप को कैद करके रखा. आजमी पर तल्ख टिप्पणी उस कमबख्त को पार्टी से निकालो. एक बार उसको यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे. क्या उसको भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? इस पर समाजवादी पार्टी को जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकालते?

अरविंद केजरीवाल के विपश्यना पर जाने पर स्वाति मालीवाल का तंज, कहा- केजरीवाल जी ट्रंप से भी बड़ा काफिला लेकर घूम रहे

सीएम योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मित्रों से कहना चाहता हूं कि भारत की विरासत पर आप गौरव की अनुभूति नहीं करते, कम से कम राम मनोहर लोहिया की बात मान लेते. उन्होंने कहा था कि भारत के एकात्मकता के तीन आधार हैं – भगवान राम, भगवान शिव और भगवान कृष्ण.

ट्रंप के टैरिफ वॉर पर चीन की अमेरिका को धमकी, कहा- युद्ध चाहते हैं तो वही सही, हम अंत तक लड़ेंगे…

सीएम ने कहा कि डॉ. राम मनोहर लोहिया प्रखर समाजवादी थे. समाजवादी पार्टी आज लोहिया जी के विचारों से कितनी दूर जा चुकी है. भारत की विरासत को कोसना आज समाजवादी पार्टी का उद्देश्य हो गया है.

डोनाल्ड ट्रम्प ने फिर दी भारत को धमकी: इंडिया समेत इन देशों पर 2 अप्रैल से रेसिप्रोकल टैरिफ करेंगे लागू

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है. औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो. उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m