
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक विवाहित महिला ने पति के दोस्त पर दुष्कर्म, मारपीट और ब्लैकमेलिंग करने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके छानबीन शुरु कर दी है।
दोस्त की पत्नी का किया रेप
यह पूरा मामला जिले के फाफामऊ थाना क्षेत्रा का है। जहां, राजकरन नाम के शख्स ने अपने दोस्त की पत्नी का कई बार रेप किया। आरोपी ने पीड़िता का प्राइवेट वीडियो लीक करने की धमकी दी और जबरन शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता ने बताया कि राजकरन ने चालाकी से पति के फोन से मेरा प्राइवेट वीडियो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया और इसी वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर कई बार मेरा रेप किया।
READ MORE : एक कमेंट से कांड हो गया… विदाई से पहले दुल्हन ने किया कुछ ऐसा कि भड़क उठा दूल्हा, हुई हाथापाई और फिर…
प्राइवेट वीडियो वायरल करने की धमकी
पुलिस ने बताया कि पीड़िता मूल रूप से बिलासपुर की निवासी है और प्रयागराज के फाफामऊ इलाके में किराए पर रहती है। आरोपी राजकरन सिंह लालगंज रायबरेली के रहने वाला है, जो पीड़िता के पति का दोस्त है। जिसकी वजह से उसका महिला के घर आना जाना लगा रहता था। इस दौरान उसने महिला के पति के मोबाइल से दोनों दंपत्ति का प्राइवेट वीडियो अपने मोबाइल में ट्रांसफर कर लिया। जिसके बाद वह महिला के पास पहुंचा और वीडियो दिखाकर वायरल करने की धमकी देने लगा।
READ MORE : पत्नी के साथ किया जानवरों जैसा सलूक, बाजू तोड़ी और बाल काटे, इतने में मन नहीं भरा तो गर्म चिमटे से…
महिला के साथ की मारपीट
आरोपी की धमकी से पीड़िता डर गई और इसी का फायदा उठाकर उसने अपनी हवस की प्यास बुझाई। आरोपी पीड़िता की मजबूरी का लगातार फायदा उठाता रहा। एक दिन जब महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और जाते-जाते 20 हजार कैश ले गया। इधर, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे। उसके आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें