सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने अपनी सैलरी से एक छात्र को स्कूटी दी है। यह स्टूडेंट 12वीं का मेधावी छात्र है। वहीं कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना भी साधा हैं। कहा कि बीजेपी सरकार छात्रों के साथ विश्वासघात कर रही है।

उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने मध्य प्रदेश के प्रतिभाशाली छात्र दीपक बरैठा (पुत्र रामशंकर बरैठा, उड़ोतगढ़) को सम्मानित करते हुए व्यक्तिगत रूप से अपनी तनख्वाह से स्कूटी देने का निर्णय लिया और उसे पूरा भी किया। दीपक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, उड़ोतगढ़ में कक्षा 12वीं के छात्र हैं। उन्होंने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर मानक अवार्ड में ऑल इंडिया लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनका मॉडल “सैफ विजन डिस्टेंस सेंसर इन स्मार्टफोन” इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में चयनित हो चुका है।

ये भी पढ़ें: मंत्रीजी की 6 फीट लंबी जुबान… कांग्रेस ने सड़कों पर चिपकाए प्रहलाद पटेल के पोस्टर, लिखा- वोट मांगते समय भगवान और वोट मिलने के बाद भिखारी

भाजपा सरकार छात्रों के साथ कर रही है विश्वासघात

एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग ने यह जानकारी दी है। वहीं कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार चुनावी वादों के नाम पर प्रदेश के छात्रों को ठग रही है। जिस तरह लाड़ली बहनों को 3000 रुपये देने का वादा कर ठगा गय।, ठीक वैसे ही अब छात्रों के साथ भी छलावा किया जा रहा है। सरकार शिक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण योजनाओं की अनदेखी कर रही है, जिससे प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़ें: पहली बार पुलिसकर्मी के घर पर पुलिस अधिकारियों का छापा: कॉल सेंटर मामले में लाइन अटैच हुए ASI के मकान पर दी दबिश, 15 लाख, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद

छात्रों के भविष्य को संवारने की कांग्रेस की परंपरा जारी

इससे पहले नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार भी इसी तरह की पहल कर चुके हैं, और अब उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश के छात्रों के उज्ज्वल भविष्य के लिए कार्य कर रहे हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H