रायपुर। JITO रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित “PRERNA – IGNITE YOUR PASSION” कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. स्वामी ज्ञानवत्सल अपने प्रेरणादायक विचार साझा करेंगे। यह भव्य आयोजन 8 मार्च 2025 को बालबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, बुढ़ापारा, रायपुर में होगा।

बता दें कि यह कार्यक्रम शाम 4:00 बजे शुरू होगा, जहां डॉ. स्वामी ज्ञानवत्सल परिवारिक संबंधों (Family Bonding) और व्यावसायिक नेतृत्व (Business Leadership) पर अपने विचार रखेंगे। यह सत्र जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए मूल्यों पर आधारित नेतृत्व और रिश्तों की मजबूती पर केंद्रित रहेगा।

यहां से कलेक्ट करें फ्री पास

  • अनोपचंद तिलोकचंद ज्वैलर्स प्रा. लिमिटेड, एटी पैलेस, सिटी कोतवाली चौक के पास (दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक)

  • नमो लॉ प्रैक्टिसेज, 101, प्रथम तल, लालगंगा बिजनेस पार्क, पचपेड़ी नाका, रायपुर – मोबाइल नंबर – 9993294999 (दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक) । यहां क्लिक कर गूगल मैप में देखें लोकेशन – https://maps.app.goo.gl/RX8D7mWLnajYgyfz7?g_st=ic

  • स्वास्तिक वायर, 11 पुराना पंचशील नगर, छत्तीसगढ़ क्लब के पास, रायपुर – मोबाइल नंबर – 70000 20231 (दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक)। यहां क्लिक कर गूगल मैप में देखें लोकेशन –https://maps.app.goo.gl/eFJxqViCUQKDWs1h9

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H