
लखनऊ. उत्तर प्रदेश डिजिटल क्रांति और आर्थिक उन्नति की मिसाल बन गया है. DBT से लेकर डिजिटल लेनदेन में यूपी ने कीर्तिमान रचा है. देश के सामने यूपी प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. नीति आयोग ने यूपी को ‘फ्रंट रनर’ का दर्जा दिया है. इतना ही नहीं यूपी डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर का प्रमुख केंद्र बन गया है.

प्रदेश में टेक्नोलॉजी हब, IT, इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निवेश की बाढ़ आ गई है. यूपी वैश्विक निवेशकों की पहली पसंद बन गया है. एक्सीलेंस सेंटर से नवाचार को भी बढ़ावा मिल रहा है. प्रदेश में रोजगार और विकास को नई रफ्तार मिली है. CM योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश इतिहास रचने को तैयार है.
इसे भी पढ़ें : ‘विधायक जी विकासकार्यों में तेजी लाइए’,… CM योगी से मिलने पहुंचे विधायक चंद्रभानु पासवान, मांगी ली ये जानकारी…
27.51 करोड़ की GSDP
- 2017-18 में करीब 122 करोड़ का डिजिटल ट्रांजेक्शन
- 2024-25 में 1024.41 करोड़ का डिजिटल ट्रांजैक्शन
- 1950-2017 तक 12.75 लाख करोड़ की जीएसडीपी रही
- 2024-25 में 27.51 लाख करोड़ की होने जा रही GSDP
नए भारत’ का ‘नया उत्तर प्रदेश- योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये ‘नए भारत’ का ‘नया उत्तर प्रदेश’ है. यहां सुरक्षा भी है, संस्कृति भी है और समृद्धि भी है. सीएम ने उद्यमियों से कहा कि आप अपना काम यदि शुद्ध नियत से करेंगे तो आपको परिणाम भी वैसे ही मिलेंगे. जो भी ब्याज आएगा, आप यदि नियमित किस्त चुका रहे हैं तो वो ब्याज सरकार चुकाएगी. आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है. सरकार आपके साथ खड़ी है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें