MP TOP NEWS TODAY: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में आज गुरुवार 6 मार्च को क्या कुछ खास रहा ? अगर आप से जरूरी खबरें छूट गई हैं तो लल्लूराम डॉट कॉम (Lalluram.com) पर एक क्लिक में पढ़ सकते हैं। आइए एक नजर डालते हैं अब तक की बड़ी खबरों पर…

सीएम की सुरक्षा में तैनात होंगे तीन DSP

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव की सुरक्षा में तीन नए डीएसपी तैनात किए जाएंगे। सौरभ रत्नाकर, कार्णिक श्रीवास्तव, हेमेंद्र सूर्यवंशी, भैयालाल को तैनात किया जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

64 पुलिसकर्मियों का प्रमोशन

प्रदेशके पुलिसकर्मियों को होली से पहले बड़ा तोहफा मिला हैं। राज्य सरकार ने 64 एएसआई (ASI) को एसआई (SI) बनाया है। इस संबंध में पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर

बैतूल में तीन मजदूर की मौत

एमपी के बैतूल जिले के कोयला खदान में बड़ा हादसा हो गया। जहां खदान की छत गिरने से मजदूर मलबे की नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर

वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री

16वें वित्त आयोग की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ कई मंत्री और अफसर शामिल हुए। केंद्रीय वित्त आयोग के सदस्यों से मध्य प्रदेश सरकार ने विकास के लिए केंद्र से ज्यादा वित्तीय मदद मांगी। एमपी सरकार ने कहा कि राज्य की जरूरतें बड़ी हैं और केंद्र के सहयोग से ही विकास संभव है। पढ़ें पूरी खबर

पीथमपुर में जहरीला कचरा जलाने का दूसरा चरण शुरू

धार के पीथमपुर वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी में यूनियन कार्बाइड के जहरीले कचरे को जलाने की दूसरे चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्रीय प्रदूषण विभाग की टीम की मौजूदगी में कचरा जलाया जा रहा है। दूसरे चरण में भी 10 मैट्रिक टन कचरे का निष्पादन किया जा रहा है। पढ़ें पूरी खबर

BJP नेता और महामंडलेश्वर समेत 4 पर FIR

उज्जैन पुलिस ने बीजेपी नेता अशोक प्रजापति और महामंडलेश्वर शांति स्वरूपानंद सहित 4 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पढ़ें पूरी खबर

नकली SDM बनकर बीजेपी नेत्री ने की अवैध वसूली

देवास जिले में फर्जी एसडीएम बनकर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पुलिस ने बीजेपी नेत्री समेत उसके पति को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि भाजपा नेत्री गाय का मांस बेचने का आरोप लगाकर चिकन दुकानदानर से रिश्वत मांगी थी। फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़ें पूरी खबर

भगोरिया महोत्सव

देश भर में अपनी पहचान बना चुका भगोरिया हाट यानी भगोरिया मेला 7 मार्च से अलीराजपुर जिले में लगने जा रहा है। स्थानीय लोगों ने तो इसकी तैयारी कर ली हैं, वहीं प्रशासन भी मेले में सुविधा और सुरक्षा को लेकर जुटा हुआ है। वहीं पुलिस प्रशासन सीसीटीवी कैमरा और  ड्रोन के जरिए मेले पर नजर रखेगा। पढ़ें पूरी खबर

हाईकोर्ट ने सूचना आयुक्त के आदेश को किया रद्द

हाईकोर्ट के जबलपुर खंडपीठ ने मध्यप्रदेश सूचना आयुक्त के एक आदेश को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने 23 लाख 8 हजार की जानकारी फ्री ऑफ कॉस्ट में देने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने मध्यप्रदेश सूचना आयुक्त पर 40 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। इसी के साथ हाईकोर्ट ने टिप्पणी भी की कि- सूचना आयुक्त सरकार के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

दिल्ली के डिप्टी सीएम ने किए बाबा महाकाल के दर्शन

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा पत्नी संग महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन कर पूजा-अर्जना की। इसके बाद उन्होंने नंदीहाल में बैठाकर शिव साधना की। पढ़ें पूरी खबर

स्कूल में 3 साल की मासूम के साथ गंदी हरकत

मध्य प्रदेश के शिवपुरी में एक निजी स्कूल हैप्पीडेज में तीन साल की छात्रा के साथ अज्ञात आरोपी के द्वारा गंदी  हरकत किये जाने का मामला सामने आया हैं। घटना एक माह पुरानी हैं। छात्रा के पिता ने तीन दिन पहले कोतवाली में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल में 15 अगस्त से दौड़ेगी मेट्रो ट्रेन

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के रहवासियों के अच्छी खबर है। भोपाल में 15 अगस्त से मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। इसके लिए मेट्रो रेल कम्पनी ने समय सीमा तय कर दी है। इसी कड़ी में 15 अगस्त से एम्स से सुभाष नगर तक मेट्रो ट्रेन चलाने की तैयारी है। सबसे पहले 6.22 किमी में मेट्रो चलेगी। कल ट्रायल रन हुआ था। पढ़ें पूरी खबर

राजस्व बढ़ाने पर निकायों को 5 करोड तक का सरकारी इनाम

नगरीय निकायों की आय बढ़ाने के लिए सरकार करोड़ों के इनाम देने जा रही है. राजस्व वृद्धि में अच्छा काम करने वाले निकायों को इनाम दिया जाएगा। अच्छा काम करने वाले निकायों का चयन आबादी के हिसाब से होगा. चयन प्रक्रिया में नगरीय निकायों को पिछले 2 वित्तीय वर्षों में राजस्व और गैर राजस्व आय में हुई वृद्धि के प्रतिशत के अनुसार पहले, दूसरे और तीसरे नंबर के आधार पर रखा जाएगा। पढ़ें पूरी खबर

बिजली कंपनियों में 2573 पदों की होगी भर्ती

मध्यप्रदेश के बेरोजगार युवक जो सरकारी नौकरी की तलाश में हैं उनके लिए सुनहरा मौका है। प्रदेश के बिजली कंपनियों में रिक्त 2573 पदों की भर्ती होगी। 20 मार्च से 30 मार्च तक ऑनलाइन परीक्षा होगी। करीब सवा लाख युवाओं ने आवेदन किया था। परीक्षार्थी एमपी ऑनलाइन से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H