
कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के कई जिलों में ईओडब्लयू ने छापेमार कार्रवाई की है। धान में गड़बड़ी को लेकर यह कार्रवाई की गई है। बताया गया कि EOW ने सतना, मैहर, बालाघाट, रीवा, डिडोंरी समेत कई जगहों पर दबिश दी है। फिलहाल अधिकारी दस्तावेजों की जांच पड़ताल में जुटे हुए है.
गुरुवार को प्रदेश में ईओडब्ल्यू ने कई जिलों में छामा पारा है। सतना, मैहर, बालाघाट, डिंडोरी, रीवा समेत कई जगहों पर दबिश दी। इस दौरान कई जगहों पर धान उपार्जन में भारी मात्रा में गड़बड़ी मिली है। बालाघाट में करीब 22 हजार क्विंटल धान गायब मिली। बालाघाट में 25 समितियां में भारी अनियमितता पाई गई है। करीब 5 करोड़ रुपये की धान गायब है। डिंडोरी में भी 1000 क्विंटल धान गायब मिली।
ये भी पढ़ें: सीएम की सुरक्षा से जुड़ी बड़ी खबर: डॉ मोहन यादव की सिक्योरिटी में तीन नए डीएसपी होंगे तैनात, आदेश जारी

जबलपुर में भी कुछ जगहों पर छापा पड़ा है, लेकिन संस्कारधानी में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। इधर, सतना में भी एक समिति पर दबिश दी गई। सतना में 4 हजार 80 क्विंटल धान गायब है। गायब धान की कीमत करीब 1 करोड़ रुपए बताई जडा रही है। ईओडब्ल्यू की टीम समिति के खिलाफ एफआईआर करने की तैयारी में है। वहीं मैहर में भी EOW ने दो जगहों पर कार्रवाई की है। फिलहाल ईओडब्ल्यू के अधिकारी जांच पड़ताल में जुटे हुए है। जांच के बाद बड़ा खुलासा होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें: MP TOP NEWS TODAY: सीएम की सुरक्षा में तैनात होंगे तीन DSP, 64 ASI का प्रमोशन, वित्त आयोग की बैठक में शामिल हुए मुख्यमंत्री, बैतूल कोयला खदान में 3 मजदूर की मौत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें
समितियां जहां गड़बड़ी मिली
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें