योगेश पाराशर, मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना में पोरसा थाना क्षेत्र के मोती सिंह का पुरा गांव में गुरुवार की रात को बारात को कुछ दबंगों ने रोक दिया। बताया जा रहा है कि विवाद डीजे बजाने को लेकर शुरू हुआ। इस बीच एक दो युवक लाठी लेकर आ गए और पूरी बारात को रोक लिया और हाथापाई करते नजर आए। मामले का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें युवक गाली गलौज करते हुए कह रहा है कि ठाकुरों के दरवाजे से चढाई नहीं होगी। सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया। एक घंटे से ज्यादा देर चले हंगामे के बाद पुलिस निगरानी में बारात दुल्हन के दरवाजे तक पहुंची।

READ MORE: तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में हादसाः महाराष्ट्र के दो सगे भाई नर्मदा में डूबे, नाविकों ने एक को बचाया, एक की मौत

तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर हुआ विवाद 

जानकारी के मुताबिक मोती सिंह का पुरा गांव में राजवीर सिंह सखबार के बेटे लालू सखबार की बारात की चढ़ाई की जा रही थी। गांव के बाहर से बारात की चढ़ाई शुरू हुई। दूल्हा भी कार में बैठा हुआ था। इसी बीच गांव के बाहर बने एक घर के सामने तेज डीजे बज रहा था। यहां खड़ी महिलाओं ने आपत्ति की कि डीजे को धीरे बजाए। इसके बाद एक युवक आया तो बताया जाता है कि उससे किसी बाराती ने हाथापाई कर दी। जिसके बाद घर के अन्य युवक लाठी लेकर आए और बारात को रोक दिया। इसके बाद आगे बारात को नहीं जाने दे रहे थे। 

READ MORE: 15 मार्च से तीन दिवसीय महादेव की होलीः पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ लाखों भक्त सीहोर में खेलेंगे होली

लाठी लेकर युवक ने किया गाली-गलौज 

इधर बारात में खड़े किसी युवक ने इस झगड़े का वीडियो भी बनाया, जिसमें युवक लाठी लेकर बेहद गाली गलौच कर रहा है। जिसमें वह बारात को आगे नहीं जाने देने की बात कह रहा है। बारात को रोके जाने की सूचना पुलिस को मिली। जिस पर अंबाह एसडीओपी रवि प्रताप भदौरिया व पोरसा थाने से फोर्स मौके पर पहुंच गया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया और दूल्हा और बारात को लड़की के दरवाजे तक छुड़वाया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H