अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक (Howard Lutnick) ने भारत-अमेरिका (India-US) रिश्तों को लेकर एक बार फिर टैरिफ पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के फैसले का जिक्र किया है. उन्होंने प्रस्ताव दिया कि दोनों देशों के हितों को संतुलित करने के लिए एक सीमा तक टैरिफ लगाने को लेकर समझौता किया जा सकता है. अमेरिकी मंत्री ने कहा भारत को भी उस मॉडल से बाहर निकलने की जरूरत है, जिसका वह फॉलो कर रहा है, तब जाकर दोनों देशों के बीच बराबरी का व्यापार होगा.
अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने अमेरिका की नई नीति और अमेरिकी राष्ट्रपति के टैरिफ वाले फैसले को दोहराया है. उन्होंने कहा भारत उन देशों में शामिल है, जो अमेरिकी सामानों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाता है. अमेरिकी मंत्री ने यह भी कहा कि भारत को टैरिफ में कटौती करनी होगी, ताकि अमेरिका भारत के बाजारों में एंट्री कर सके.
अपने बाजार में घूसने दे भारत- हॉवर्ड लुटनिक
इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक ने कहा, “हम सिर्फ भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय बातचीत पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं.” लुटनिक यह साफ किया कि सिर्फ बॉर्बन व्हिस्की और हार्ले डेविडसन बाइक पर टैरिफ कम करने से काम नहीं चलेगा, बल्कि भारत को बड़े पैमाने पर टैरिफ कम करने पर सोचना होगा. उन्होंने सुझाव दिया कि भारत को कृषि जैसे संवेदनशील क्षेत्रों को लेकर अपना बाजार खोलना होगा. अमेरिका को भारत अपने बाजार में को घुसने दे. लटनिक ने स्मार्ट तरीके से बिजनेस करने की बात कही, जिससे छोटे किसानों को फायदा मिले.
अमेरिकी मंत्री ने प्रस्ताव दिया कि दोनों देशों के हितों को संतुलित करने के लिए एक सीमा तक टैरिफ लगाने को लेकर समझौता किया जा सकता है. लुटनिक ने कहा, “अमेरिका के सामानों पर शुरू से ही भारत टैरिफ लगाता रहा है, जबकि अमेरिका पहले टैरिफ नहीं लगाता था. उन्होंने कहा कि, ट्रंप अब रेसिप्रोकल टैरिफ लगाकर अपनी नीति में बदलाव कर रहे हैं. हमारे साथ अब जो देश जैसा व्यवहार करेगा, उसके साथ हम भी वैसे ही रहेंगे.”
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक