भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का एक और एयरक्राफ्ट हादसे का शिकार हो गई. पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बागडोगरा (Bagdogra) में एयर AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आपात लैंडिंग क्रैश हो गया. हालांकि विमान में सवार सभी क्रू मेंबर्स सुरक्षित है. एयरफोर्स की टीमें मौके पर पहुंचकर विमान को सुरक्षित हटाने का काम कर रही हैं. इससे पहले हरियाणा (Haryana) के पंचकूला में वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी.

शुक्रवार को एयरफोर्स के दो विमानों के क्रैश होने की घटना सामने आई है. जगुआर फाइटर जेट के बाद वायुसेना का एएन-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट आपात लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया. हालांकि राहत की बात यह है कि दोनों घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुई है.
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल से पहले आज ही हरियाणा के पंचकूला में भारतीय वायुसेना का जगुआर विमान क्रैश हो गया था. इस हादसे में पायलट ने समय रहते पैराशूट से सुरक्षित इजेक्ट कर लिया. जानकारी के मुताबिक पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को आबादी वाले इलाके से दूर ले जाकर क्रैश कराया, जिससे जमीन पर किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई.
BJP नेता कपिल मिश्रा को बड़ा झटका, कोर्ट ने रिवीजन पिटीशन किया खारिज
बता दें कि, भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया एक्स में पोस्ट कर वायुसेना ने बताया कि एक जगुआर विमान आज एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के वक्त सिस्टम में खराबी आने के कारण अंबाला में क्रैश हो गया. इस दौरान पायलट विमान से सुरक्षित रूप से बाहर निकलने से पहले विमान को जमीन पर किसी भी आवासीय क्षेत्र से दूर ले गया. फिलहाल दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक