बरेली. पुलिस ने बड़े सट्टा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने सट्टा माफिया समेत 22 सटोरियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही मौके से लाखों रुपए कैश, सट्टा पर्ची, मोबाइल, कैलकुलेटर, बाइक और काउंटर जब्त किया है. सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- बहुत दिन हो गए हैं… VIDEO कॉल पर पत्नी ने पति से की ये डिमांड, पूरी नहीं हुई तो ‘JAAN’ के सामने दे दी जान

बता दें कि सट्टे का काला करोबार बारादरी थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी स्थित एक किराए के मकान में चल रहा रहा था. जिसे सटोरियों ने रहने के नाम पर किराए से लिया था. लेकिन उसकी आड़ में सट्टे का काला कोराबार चला रहे थे. जैसे ही पुलिस को मुखबिर से इसकी जानकारी मिली, पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंची और छापामार कार्रवाई की. पुलिस को देखते ही सटोरियों में हड़कंप मच गया. इस दौरान पुलिस ने सट्टा माफिया और 22 सटोरियों को रंगेहाथ दबोच लिया.

इसे भी पढ़ें- ‘मर्दों की बर्बादी है शादी’,… पहले अतुल सुभाष, फिर मानव शर्मा और अब फिल्म प्रोड्यूसर निशांत ने खत्म की जिंदगी, सुसाइड नोट में बताई बेरहम बीवी के जुल्म की दर्दभरी Story

मामले में पुलिस ने लक्ष्मीनरायण, राजू, नन्हे, अंकित शर्मा, संतोषपाल, सुरेन्द्र, रवि गुप्ता, राहुल कश्यप, रवि, जाबिर, लखन, लक्ष्मीनरायण, आमिर, राशिद, सनी, दन्ने, नरेशपाल, सोनू, अनुज, बब्लू, राहुल देव और सट्टा माफिया विजय उर्फ कुप्पी को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है और कई लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है.