लखनऊ. प्रदेश में मौसम ने यूटर्न लिया है. तेज हवाओं की वजह से रात में हाड़ कपां देने वाली ठंड पड़ रही है. इतना ही नहीं आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने तेज हवा और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. इससे पारा में गिरावट देखने को मिल सकती है. हालांकि, ऐसे कई जिले हैं, जहां ठंड से लोगों को राहत मिल गई है. दिन में गर्म कपड़े पहनने की जरूरत नहीं पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- बहुत दिन हो गए हैं… VIDEO कॉल पर पत्नी ने पति से की ये डिमांड, पूरी नहीं हुई तो ‘JAAN’ के सामने दे दी जान

मौसम विभाग के अनुसार, 9 मार्च को प्रदेश के दोनों हिस्सों में मौसम शुष्क रह सकता है. इस दौरान भी बारिश और कोहरे को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है.12 और 13 मार्च को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ बना रह सकता है. ऐसे ही प्रदेश में 13 मार्च तक दिन में धूप औऱ रात में ठंड होगी.

इसे भी पढ़ें- ये सब क्या देखना पड़ रहा है! 47 की महिला 22 के लड़के से लड़ा बैठी इश्क, 3 बच्चों को छोड़कर आशिक के साथ हुई फरार, जानिए अनोखी Love Story की पूरी स्टोरी

जानिए कहां-कितना तापमान

बरराइच में सबसे कम 10.2℃ तापमान दर्ज किया गया है. रहा. अलीगढ़ में 13.8℃, चुर्क में 12.2℃, मुजफ्फरनगर में 11.1℃, बरेली में 13.0℃, अयोध्या में 12.5℃ न्यूनतम तापमान रहा. अधिकतम तापमान पर नजर डालें तो झांसी में 34.1℃ सबसे ज्यादा रहा, मेरठ में 27.7℃, नजीबाबाद में 26.5℃, शाहजहांपुर में 27.8℃,कानपुर शहर में 29.4℃ अधिकतम तापमान रहा. इसके अलावा लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, आगरा, झांसी और आसपास के जिलों में दिन का अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया.