मथुरा. प्रेमानंद महाराज भक्तों को दर्शन नहीं देंगे. उन्होंने अपनी पदयात्रा पर रोक लगा दी है. यह फैसला होली के पावन पर्व और उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. इस संबंध में प्रेमानंद महाराज ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जानकारी दिया है.

दरअसल, प्रेमानंद महाराज ने 10 से 14 मार्च तक अपने पदयात्रा पर रोक लगा दी है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम लिखा- ‘आप सभी प्रियजनों को सूचित किया जाता है कि होली के पावन पर्व के चलते और पूज्य महाराज जी के स्वास्थ्य की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए दिनांक 10 मार्च से 14 मार्च 2025, रात 2 बजे से पूज्य महाराज जी की पदयात्रा नहीं निकलेगी. आप सभी प्रियजनों से प्रार्थना है कि अगर आप दर्शन के लिए आ रहे हैं तो इन दिनों में दर्शन के लिए ना आएं’.

इसे भी पढ़ें- जब chhava के एक्टर ने प्रेमानंद महाराज से की मुलाकात… दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे आशुतोष राणा, दोनों के बीच हुई बातचीत, ठहाके भी लगे

10 मार्च को रंग भरनी एकादशी है और ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन करने के लिए ब्रज में होली खेलने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु वृंदावन आते हैं. बता दें कि प्रतिदिन प्रेमानंद महाराज की रात्रि 2 बजे पदयात्रा निकलती है और उनके दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु सड़कों पर खड़े रहते हैं.

इसे भी पढ़ें- संत प्रेमानंद महाराज मिलना है तो बस करना होगा ये काम, आसानी से मिलने का मिलेगा मौका