
अनिल सक्सेना, रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में नर्मदा नदी के तट से लगे करीब दो दर्जन ग्रामों में सरकार के प्रतिबंध के बावजूद अवैध शराब का कारोबार चल रहा हैं. सरकार ने नर्मदा जैसी पवित्र नदियों के आसपास शराब बिक्री पर शासन ने प्रतिबंध लगा रखा है. इसके बाद भी स्थानीय लोग, शराब ठेकेदार और आबकारी विभाग की मिलीभगत से अवैध रूप से शराब की खुलेआम बिक्री कर रहे हैं. इससे आक्रोशित गांव की दर्जनों महिलाओं ने ग्राम केतोघान में रैली निकालकर अवैध शराब बेच रहे लोगों को दो टुक चेतावनी दी.
ग्राम केतुधान में महिला दिवस पर ग्राम पंचायत भवन में ग्राम सभा का आयोजन हुआ. जिसमें महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया. महिलाओं ने ग्राम में अवैध रूप से बिक रही शराब बंद करवाने का संकल्प लिया. ग्राम सभा के बाद सरपंच सुधा राकेश पालीवाल के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने पूरे ग्राम में रैली निकालकर शराबबंदी के नारे लगाते हुए शराब से होने वाले नुकसान के प्रति ग्रामवासियों को जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें- सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका: यहां 966 पदों पर निकली सीधी भर्ती, जानें कब, कहां और कैसे करें अप्लाई
इसी तरह का आयोजन जिले के बेगमगंज तहसील के ग्राम मेहगांव टप्पा में सरपंच गजेन्द्र सिंह ठाकुर ने गांव में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत नशा मुक्त करने का संकल्प दिलाया. उन्होंने बताया कि गांव में बढ़ते नशे की रोकथाम के लिए यह अभियान शुरू किया है. जिसे योजनाबद्ध तरीके से ग्राम पंचायत में चलाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर पर जानलेवा हमला: मरीज की मौत के बाद Doctor पर टूट पड़े परिजन, जमकर की मारपीट
इस मामले महिलाओं का कहना है कि ऐसे कई गांव है, जिनमें नशे की बुराई बहुत तेजी से पैर पसारती जा रही है. हमारे घर पर शराब पीकर आते हैं और फिर लड़ाई झगड़ा होता है. अब हम सरपंच साहब के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे. शराब पीकर आने वालों को समझाएंगे. अगर नहीं माने तो समाज में पंचायत में कोई भी कार्य होंगे. उन कार्यों में उनका बहिष्कार किया जाएगा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें