अमित पांडेय, सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है, यहां तूफान बोलेरो वाहन और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई। दर्दनाक सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हुए है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से 9 लोगों को गंभीर हालत में रीवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है।   

READ MORE: खाकी के सामने ही बदमाशी! थाने में गैंगस्टर गाने पर युवकों ने बनाई रील, Video Viral

जानकारी के मुताबिक वाहन में सवार साहू परिवार के 21 लोग मुंडन कराने के लिए मैहर के मंदिर जा रहे थे। इसी दौरान उपनी गांव के पास तूफान जीप वाहन एक डंपर से टकरा गया। आमने-सामने हुई भिड़ंत में 7 लोगों की मौके पर ही जान चली गई। जबकि 14 लोग घायल हो गए। ग्रामीणों और रास्ते से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी।

READ MORE: MP Accident: मंडला में पलटी यात्रियों से भरी बस, नरसिंहपुर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 इधर जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन गंभीर रूप से 9 घायलों को उपचार के लिए रीवा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। 5 लोगों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है। घटना सीधी बहरी मार्ग के उपनी गांव की है। डीएसपी गायत्री तिवारी ने बताया कि घटना रात ढाई बजे की है। जानकारी प्राप्त हुई कि सीधी की ओर से जा रहा डंपर और बहरी तरफ से आ रहे तूफान में भिड़ंत हुई है, जिसमें 14 लोग घायल हुए है 7 की मौत हुई है। अन्य लोगों के उपचार जिला अस्पताल में कराया जा रहा है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H