
Delhi Weather Forecast: इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, 12 मार्च की रात से एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर-पश्चिमी भारत में प्रभाव डालने वाला है, जिसका असर दिल्ली-NCR के शहरों पर भी पड़ेगा. इस विक्षोभ के कारण दिल्ली और एनसीआर में तीन दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है, साथ ही दिल्ली में 2 दिनों तक तेज हवाएं भी चल सकती हैं.
13 और 14 मार्च को कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने 13 मार्च के लिए जानकारी दी है कि दिल्ली में काले बादल छाए रहेंगे और तेज बिजली गिरने की संभावना है. इस स्थिति में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जबकि अगले दिन बारिश का पूर्वानुमान पहले से ही जारी किया गया है. गाजियाबाद में भी 13 और 14 मार्च को बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. गुरुग्राम में होली के एक दिन बाद, यानी 15 मार्च को बारिश की संभावना जताई गई है, और पूरे एनसीआर में 11 से 15 मार्च तक बादल छाए रहने की संभावना है.
चेंबर ऑफ ट्रेड विंग के चेयरमैन बृजेश गोयल ने CM रेखा गुप्ता से की मुलाकात, बजट के लिए दिए सुझाव
दिल्ली में प्रदूषण का स्तर फिर खराब
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPSB) के अनुसार, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘मध्यम’ से ‘खराब’ श्रेणी में चली गई, और शाम 6 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 208 दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) को 0 से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ के रूप में वर्गीकृत किया जाता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक