
Holi 2025: रंगों का त्योहार Holi बस आने ही वाला है, और उत्तर भारत में मौसम ने अलग ही करवट ली है. कहीं हल्की ठंडी हवाएं चल रही हैं, तो कहीं तेज धूप खिली हुई है. ऐसे में होली की तैयारियों के साथ ही धूप का सही इस्तेमाल करें और इस बार केमिकल युक्त रंगों की जगह Herbal Colors (हर्बल रंग) घर पर ही तैयार करें. ये रंग न सिर्फ आपकी त्वचा और बालों के लिए सुरक्षित होंगे, बल्कि पर्यावरण को भी किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचाएंगे.

क्यों जरूरी है हर्बल रंग?
आजकल बाजार में मिलने वाले Synthetic Colors (सिंथेटिक रंग) स्किन एलर्जी, जलन, खुजली और बालों के झड़ने जैसी समस्याएं पैदा कर सकते हैं. इनमें मौजूद Heavy Metals और Chemical Dyes से त्वचा पर रैशेज हो सकते हैं. ऐसे में Natural Colors (प्राकृतिक रंग) एक बेहतरीन विकल्प हैं.
घर पर ऐसे बनाएं हर्बल रंग
1. अपराजिता से नीला रंग (Blue Color)
नीला रंग नेचुरल तरीके से बनाना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, लेकिन butterfly pea flower (अपराजिता के फूल) से इसे तैयार किया जा सकता है. फूलों को सुखाकर पीस लें और गुलाल की तरह इस्तेमाल करें. चाहें तो इनका रस निकालकर पानी में मिलाकर हर्बल रंग तैयार कर सकते हैं.
2. हल्दी से पीला रंग (Yellow Color)
Turmeric (हल्दी) से बना पीला रंग न सिर्फ शुभ माना जाता है, बल्कि स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. बेसन में हल्दी मिलाकर एक हर्बल गुलाल तैयार करें या हल्दी को पानी में मिलाकर रंग बनाएं. हल्दी में anti-bacterial properties होती हैं, जो त्वचा को ग्लोइंग बनाती हैं.
3. चुकंदर से गुलाबी या लाल रंग (Pink & Red Color)
Beetroot (चुकंदर) और Hibiscus flower (गुड़हल) से गुलाबी और लाल रंग तैयार किया जा सकता है. चुकंदर को टुकड़ों में काटकर सुखाएं और फिर पीसकर पाउडर बना लें. इसी तरह हिबिस्कस के सूखे फूलों को भी पीसकर गुलाल तैयार करें. ये रंग त्वचा को हाइड्रेट और पोषण देने का काम करते हैं.
4. नीम से हरा रंग (Green Color)
हरा रंग बनाने के लिए henna powder (मेहंदी पाउडर) या spinach & mint leaves (पालक और पुदीना) का इस्तेमाल करें. पत्तों को पीसकर रस निकालें और पानी में मिलाकर रंग तैयार करें. इससे स्किन को ठंडक मिलेगी और यह पूरी तरह chemical-free होगा.
5. गेंदे के फूल से ऑरेंज रंग (Orange Color)
Marigold flowers (गेंदे के फूल) को धूप में सुखाकर पाउडर बना लें या इन्हें पानी में उबालकर रंग तैयार करें. यह ऑरेंज रंग त्वचा को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाएगा.
Holi को बनाएं सुरक्षित और eco-friendly
इस बार organic Holi मनाकर खुद को और पर्यावरण को सुरक्षित रखें. घर पर बने ये हर्बल रंग त्वचा पर कोमल रहेंगे और किसी भी प्रकार की जलन या एलर्जी से बचाएंगे. तो इस festival of colors को पूरी तरह safe & natural तरीके से सेलिब्रेट करें.