
Amit Shah News: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों की ओर से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात से बिहार के लिए बड़ा ऐलान किया है कि, मिथिला में जल्द ही सीता माता का भव्य मंदिर बनेगा, जो दुनिया को नारी शक्ति का संदेश देगा.
दरअसल अमित शाह कल रविवार को गांधीनगर में आयोजित ‘शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025’ कार्यक्रम को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने वादा किया कि सीता माता का भव्य मंदिर बनाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने गुजरात के विकास में योगदान देने के लिए मिथिलांचल और बिहार के लोगों की सराहना की. उन्होंने कहा कि, इस क्षेत्र का प्राचीन काल से ही लोकतंत्र और दर्शन को सशक्त बनाने का इतिहास रहा है.
‘जल्द बनेगा सीता माता का मंदिर’
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, जब वो लोकसभा चुनाव के दौरान बिहार गए थे तो तब उन्होंने कहा था कि राम मंदिर बन गया है, अब सीता माता का भव्य मंदिर बनाने की बारी है. उन्होंने कहा कि, अब सीता माता का मंदिर बनाया जाएगा जो पूरी दुनिया को नारी शक्ति का संदेश देगा और यह बताएगा कि जीवन को हर तरह से आदर्श कैसे बनाया जाना चाहिए. मंदिर ये दुनियाभर को सीख देगा.
मिथिलांचल और बिहार के लोगों की तारीफ
अमित शाह ने गुजरात में बसे मिथिलांचल और बिहार के लोगों की तारीफ की और कहा कि, इन लोगों ने गुजरात के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. शाह ने कहा कि मिथिला की भूमि रामायण और महाभारत के समय से ही बुद्धिजीवियों की धरती रही है, जहां का प्राचीन विदेह साम्राज्य लोकतंत्र की जननी है. शाह ने कहा कि महात्मा बुद्ध ने कई बार कहा था कि जब तक विदेह के लोग मिल-जुलकर एक साथ रहेंगे तो उन्हें कोई नहीं हरा सकता.
बिहार चुनाव पर बीजेपी का फोकस
बता दें कि बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. दिल्ली में जीत हासिल करने के बाद बीजेपी का पूरा फोकस अब बिहार पर है, जिसे लेकर पीएम मोदी भी बार-बार बिहार का दौरा कर रहे हैं और राज्य के लिए कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान भी कर रहे हैं. बता दें कि हालही में पीएम मोदी भागलपुर दौरे पर थे. जहां से उन्होंने किसाम सम्मान निधी के तहते किसानों के खातें में पैसे ट्रांसफर किए थे. वहीं, अप्रैल महीने में वह फिर से बिहार दौरे पर होंगे और प्रदेश को कई योजनाओं की सौगात देने का काम करेंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें