कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, यहां टायर में हवा भरते समय एक बड़ा हादसा हो गया। टायर में हवा भरने दौरान एक जोरदार धमाका हो गया। जिसके बाद दुकानदार कई फीट तक ऊपर उछल गया। सिर में चोट लगने से मौके पर ही ही उसकी मौत हो गई। ब्लास्ट इतना जबरदस्त हुआ था कि आसपास इलाके के लोग दहल उठे। 

READ MORE: मुंह और उंगलियों में कारतूस दबाकर खतरनाक स्टंटः वीडियो वायरल, पुलिस बदमाश युवक की तलाश में जुटी

जानकारी  मुताबिक घटना तिलवारा थाना अंतर्गत हाईवे पर कुम्हार मोहल्ले की है। सम्भवतः टायर में ज्यादा हवा भरने के कारण यह हादसा हुआ है। मृतक व्यास पटेल पिछले कई सालों से तिलवारा इलाके में पंचर बनाने का काम करता था। उसने कभी सोचा भी नहीं रहा होगा कि वो इस तरह की दुर्घटना का भी शिकार हो जाएगा।  

READ MORE: जंगली सूअर ने 4 साल के मासूम पर किया हमला: 65 टांके लगाकर डॉक्टरों ने बचाई बच्चे की जान, डेढ़ घंटे चला ऑपरेशन 

एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि तिलवारा थाना क्षेत्र कुम्हार मोहल्ला में व्यास पटेल नाम का व्यक्ति था, पिछले 20 वर्षों से वह पंचर बनाने का काम कर रहा था। आज जब वह एक गाड़ी के टायर में हवा भर रहा था, इसी दौरान अचानक टायर फट गया। इससे वो कई फीट ऊपर उछला और सिर में चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।    

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H