
योगेश पाराशर, मुरैना। बीते कुछ समय से देखा जा रहा है कि, सोशल मीडिया (Social Media) पर युवाओं का ‘हथियार प्रेम’ तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले एक माह की अगर बात करें तो ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। वहीं मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुरैना जिले (Morena Districts) में अवैध हथियारों (Illegal Weapons) के साथ प्रदर्शन (Display) का मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने अवैध हथियारों (Illegal Weapons) के साथ वीडियो (Video) बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जो अब तेजी से वायरल (Viral) हो रहा है।
जिलेभर से लगातार ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें युवा हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर प्रदर्शनी कर रहे हैं। इसी बीच एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह खतरनाक अंदाज में अवैध हथियारों और कारतूस के साथ प्रदर्शन कर रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक बेड पर लेटकर तीन अवैध हथियारों और कारतूसों को मुंह और उंगलियों में दबाकर प्रदर्शन कर रहा है। यह वीडियो जौरा थाना क्षेत्र के भटियारा गांव का बताया जा रहा है।
बतादें कि, युवक के खिलाफ जौरा पुलिस ने एक दिन पूर्व ही मारपीट का मामला दर्ज किया था। और अब यह वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि युवक ने खुद ही वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया है। पुलिस अब वायरल वीडियो की सत्यता की जांच कर रही है और युवक की तलाश कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें