अमृतसर. पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को 54 दिनों की छुट्टी देने की सिफारिश की गई है। संसद की विशेष पैनल समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए लोकसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट भेजी है।
अमृतपाल सिंह अप्रैल 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी अनुपस्थिति की मंजूरी मांगी थी। उन्होंने 24 जून से 2 जुलाई (9 दिन), 22 जुलाई से 9 अगस्त (19 दिन) और 25 नवंबर से 20 दिसंबर (26 दिन) तक कुल 54 दिनों की छुट्टी की मांग की थी।
सांसद अमृतपाल सिंह ने अपनी याचिका में कहा कि अगर वह लगातार 60 दिनों से अधिक संसद सत्र से अनुपस्थित रहते हैं और उनकी गैरहाजिरी को मंजूरी नहीं दी जाती, तो उनकी सदस्यता खतरे में पड़ सकती है। संसद के नियमों के अनुसार, अगर कोई सांसद 60 दिनों तक सत्र में मौजूद नहीं रहता और उसकी अनुपस्थिति स्वीकृत नहीं होती, तो उसकी सदस्यता रद्द की जा सकती है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मामले पर विचार करने के लिए 15 सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसकी अध्यक्षता बीजेपी सांसद और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कर रहे हैं। समिति ने अमृतपाल सिंह को गैरहाजिरी के लिए छुट्टी देने की सिफारिश की है। हालांकि, अंतिम निर्णय लोकसभा अध्यक्ष द्वारा लिया जाएगा।
- चलती गाड़ी से चोरीः इंदौर बैतूल हाईवे पर ट्रक से सामान चुराते दो बदमाश का वीडियो वायरल, पुलिस जांच में जुटी
- भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को लेकर राहुल गांधी के बयान पर विधायक पुरंदर मिश्रा ने दिया श्राप! कहा- देख लेना अगले रथयात्रा तक कैसे होगी दुर्गति…
- दिल्ली नहीं दिल वालों की : कार ने बाइक को मारी जबरदस्त टक्कर, सड़क पर दर्द से तड़पता रहा युवक, मदद करना छोड़ लोग बनाते रहे वीडियो
- यूपी में मानसून का कहर! बारिश और आकाशीय बिजली से 14 की मौत, कई जिलों में अलर्ट
- हादसे का कौन जिम्मेदार : सड़क पर टूटकर गिरी थी बिजली की तार, फंसकर स्कूटी सवार हुए दुर्घटना का शिकार, परिजनों ने बिजली विभाग की लापरवाही से हादसे का लगाया आरोप