
अमृतसर. पंजाब के खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह को 54 दिनों की छुट्टी देने की सिफारिश की गई है। संसद की विशेष पैनल समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए लोकसभा अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट भेजी है।
अमृतपाल सिंह अप्रैल 2023 से राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर अपनी अनुपस्थिति की मंजूरी मांगी थी। उन्होंने 24 जून से 2 जुलाई (9 दिन), 22 जुलाई से 9 अगस्त (19 दिन) और 25 नवंबर से 20 दिसंबर (26 दिन) तक कुल 54 दिनों की छुट्टी की मांग की थी।
सांसद अमृतपाल सिंह ने अपनी याचिका में कहा कि अगर वह लगातार 60 दिनों से अधिक संसद सत्र से अनुपस्थित रहते हैं और उनकी गैरहाजिरी को मंजूरी नहीं दी जाती, तो उनकी सदस्यता खतरे में पड़ सकती है। संसद के नियमों के अनुसार, अगर कोई सांसद 60 दिनों तक सत्र में मौजूद नहीं रहता और उसकी अनुपस्थिति स्वीकृत नहीं होती, तो उसकी सदस्यता रद्द की जा सकती है।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने इस मामले पर विचार करने के लिए 15 सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसकी अध्यक्षता बीजेपी सांसद और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब कर रहे हैं। समिति ने अमृतपाल सिंह को गैरहाजिरी के लिए छुट्टी देने की सिफारिश की है। हालांकि, अंतिम निर्णय लोकसभा अध्यक्ष द्वारा लिया जाएगा।
- श्रीश्री रविशंकर ने की मुख्यमंत्री की तारीफ, कहा- CM साय के दिल में प्रदेश के लिए है बड़ी सोच”, नक्सलियों से मुख्यधारा में शामिल होने का किया आव्हान
- ‘महिलाओं पर ही न गरमाएंगे’, सदन में राबड़ी देवी और सीएम नीतीश के बीच हुई नोकझोंक पर तेजस्वी का बड़ा बयान, कहा- इस अवस्था में…
- MP Budget Session 2025: सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले! सरकार ने बजट में किया ये बड़ा ऐलान
- Red ButterMilk: गर्मी में बॉडी को हाइड्रेट रखना जरूरी, ट्राई करे ये लाल वाली छाछ…
- दिल्ली हाईकोर्ट ने NIA से मांगा जवाब, बजट सत्र में शामिल होने इंजीनियर राशिद को क्यों नहीं दी जाए पैरोल?