Rajasthan News: अजमेर. सावर उपखंड के नापाखेड़ा गांव के पास बनास नदी में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. नहाने गए पांच युवकों की नाव नदी में पलट गई, जिसमें तीन युवक लापता हो गए, जबकि दो ने तैरकर अपनी जान बचा ली.
सावर थाना प्रभारी बनवारी मीणा के अनुसार हादसा सोमवार दोपहर 12:30 बजे हुआ. नापाखेड़ा निवासी पांच युवक नाव से बनास नदी में नहाने गए थे. अचानक नाव असंतुलित होकर पलट गई, जिससे सभी पानी में गिर गए. दो युवक किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन संदीप मीणा (30), कालूराम मीणा (16) और राजवीर मीणा (30) अब तक लापता हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कराया और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी. अंधेरा होने के कारण शाम 7:30 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया, लेकिन मंगलवार सुबह पुनः तलाश शुरू की गई है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
एनडीआरएफ टीम भी जुटी
हादसे के करीब 19 घंटे बाद भी लापता युवकों का कोई पता नहीं चल सका है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और पूरी गंभीरता से बचाव कार्य कर रही है. ग्रामीण भी प्रशासन के साथ मिलकर खोजबीन में जुटे हुए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- नीतीश…हिजाब और सियासी हंगामा, नियुक्ति पत्र सौंपने के समय ऐसा क्या हो गया ड्रामा
- रिटायर्ड फौजी का ये हाल : बिहार में गोली मारकर हत्या, रुपये के लेनदेन से जुड़ा है मामला
- वंदे भारत एक्सप्रेस से खजुराहो पहुंचे अनुपम खेर, कहा- सफर लंबा था मगर अच्छा रहा, फ्लाइट कैंसिल होने पर निकाली थी भड़ास
- CG News : गौठान में फांसी के फंदे पर लटकी मिली युवक-युवती की लाश, इलाके में फैली सनसनी, हत्या या आत्महत्या?
- सदन में उठा जल जीवन मिशन का मुद्दा : धरमलाल कौशिक ने मंत्री को घेरा, बिना काम पूरा हुए भुगतान का लगाया आरोप, साव ने दिया ये जवाब…



