Rajasthan News: अजमेर. सावर उपखंड के नापाखेड़ा गांव के पास बनास नदी में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ. नहाने गए पांच युवकों की नाव नदी में पलट गई, जिसमें तीन युवक लापता हो गए, जबकि दो ने तैरकर अपनी जान बचा ली.
सावर थाना प्रभारी बनवारी मीणा के अनुसार हादसा सोमवार दोपहर 12:30 बजे हुआ. नापाखेड़ा निवासी पांच युवक नाव से बनास नदी में नहाने गए थे. अचानक नाव असंतुलित होकर पलट गई, जिससे सभी पानी में गिर गए. दो युवक किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन संदीप मीणा (30), कालूराम मीणा (16) और राजवीर मीणा (30) अब तक लापता हैं.

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया. ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू कराया और एसडीआरएफ टीम को सूचना दी. अंधेरा होने के कारण शाम 7:30 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन रोक दिया गया, लेकिन मंगलवार सुबह पुनः तलाश शुरू की गई है, लेकिन अब तक उनका कोई सुराग नहीं मिला है.
एनडीआरएफ टीम भी जुटी
हादसे के करीब 19 घंटे बाद भी लापता युवकों का कोई पता नहीं चल सका है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और पूरी गंभीरता से बचाव कार्य कर रही है. ग्रामीण भी प्रशासन के साथ मिलकर खोजबीन में जुटे हुए हैं.
पढ़ें ये खबरें
- Air Quality in Odisha: दिवाली की आतिशबाजी के बाद ओडिशा की वायु गुणवत्ता बिगड़ी, भुवनेश्वर, कटक और पुरी में AQI खतरनाक स्तर पर…
- CM डॉ मोहन ने हातोद गौशाला में की गोवर्धन पूजाः बोले- सिर्फ पैसा नहीं, सेवा और श्रद्धा से ही गऊ माता का कल्याण संभव
- Govardhan Puja: CM डॉ. मोहन ने नगर निगम की गौशाला में की गोवर्धन पूजा, कहा- गोमाता को सुरक्षित रखने की जिम्मेदारी हमारी
- शर्मनाक! दलित बुजुर्ग के साथ मंदिर में अमानवीय व्यवहार, पहले जातिसूचक गालियां दी, फिर…
- मां ने दिवाली पर बेटे को दिया नया जीवन: लीवर डोनेट कर 10 साल के बेटे की बचाई जान, विपरीत परिस्थितियों में भी नहीं मानी हार