
कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। आरपीएफ ने छत्तीसगढ़ के एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जो हरियाणा से शराब लाकर ओडिशा के होटलों में सप्लाई करता था। आरपीएफ ने उसके दो बैग से हजारों रुपए की महंगी शराब बरामद की है। यह शराब अलग-अलग ब्रांड की है। आरोपी सुरेंद्र कुमार अहिल्या छत्तीसगढ़ का रहने वाला है।
आरोपी युवक उत्कल एक्सप्रेस से ओडिशा जा रहा था। इसका भारी भरकम बैग देखकर आरपीएफ के चेकिंग दस्ते को कुछ शक हुआ। इसके बाद उसके बैग की तलाश ली गई तो दो अलग-अलग बैगों में विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब रखी हुई थी। आरपीएफ ने उसके बैग से टोटल 32 बोतल शराब को बरामद किया हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि वह छत्तीसगढ़ का रहने वाला और हरियाणा में शराब सस्ती है इसलिए वह हरियाणा से शराब लाता था। ट्रेन के जरिए उस शराब को ओडिशा में सप्लाई करता था। शराब की तस्करी वह लंबे अरसे से करते आ रहा है लेकिन इस बार पकड़ा गया। आरपीएफ ने पूछताछ के बाद सुरेंद्र कुमार को आबकारी विभाग के सुपुर्द कर दिया है। वहीं आबकारी विभाग ने युवक से मिली शराब को जब्त कर उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें