
Mukesh Sahni News: विकासशील इंसान पार्टी (VIP) की आज (मंगलवार 11 मार्च) दो दिवसीय प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक समाप्त हो गई. इस बैठक में पार्टी ने 60 सीटों पर चुनाव लड़ने ऐलान किया है. पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में हुई इस बैठक के बाद बिहार में वीआईपी पार्टी ने विधानसभा चुनाव को लेकर अगाज कर दिया है.
बता दें कि इससे पहले मुकेश सहनी ने महागठबंधन में डिप्टी सीएम पद पर अपनी दावेदारी पेश कर सियासी पारा बढ़ा दिया था. वहीं, अब 60 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने से प्रदेश में एक बार और सियासी पारा चढ़ सकता है. वहीं, दूसरी ओर कांग्रेस 70 से अधिक सीटें मांग रही है. जबकि वामदल की ओर से अभी कोई डिमांड सामने नहीं आया है, वहीं, राजद की कोशिश अधिक से अधिक सीट पर चुनाव लड़ने की है. ऐसे में अब यह देखने वाली बात होगी सीटों के बंटवारे को लेकर महागठबंधन में सहमती बन पाती है या नहीं?
60 सीटों पर ठोका दावा
मुकेश सहनी ने बैठक के बारे में बताते हुए कहा कि, पार्टी अपनी पहचान बना चुकी है. पार्टी के साथ आठ से दस प्रतिशत वोट हैं. इस लिहाज से बिहार विधान सभा के 243 सीटों में से पार्टी 150 सीटों पर निर्णायक भूमिका में है. इन सीटों के परिणाम हम परिणाम प्रभावित करने की स्थिति में हैं. गठबंधन में इस ख्याल से हमारी पार्टी 60 सीट पर चुनाव लड़ेगी. शेष सीट हमने सहयोगियों के लिए छोड़ दिया है.
हम टिकट मांगने वाले नहीं- मुकेश सहनी
वहीं, एक सवाल के जवाब पर मुकेश सहनी ने साफ तौर पर कहा कि, हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं. हम 243 सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि समझौता हो, हमारे लिए गठबंधन जरूरी है. इसलिए हम 60 सीटों पर ही अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. गठबंधन के सहयोगियों को भरोसा देते हुए उन्होंने कहा कि, जहां पर हमारे सहयोगी लड़ेंगे, वहां हम उन्हें जीताने में मदद करेंगे.
उन्होंने कहा कि, हम लोगों ने पहले से ही नारा दिया है कि इस चुनाव में चार नहीं, 40 विधायक बनाना है. दावा करते हुए उन्होंने कहा कि, जब 60 सीट पर चुनाव लड़ेंगे, तब 40 से 50 सीट पर चुनाव जीतकर जरूर आएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आज से ही सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की.
डिप्टी सीएम के पद पर फिर से ठोका दावा
सहनी ने दावा किया कि 50 प्रतिशत सीट हम पिछड़ा, अति पिछड़ा और एससी के लिए सुरक्षित करेंगे. उन्होंने कहा कि, आपकी जीत पर हमारे सिर पर ताज होगा. ताज जब होगा तभी बिहार में निषाद समाज का कल्याण होगा. इसके साथ ही सहनी ने एक बार फिर कहा कि, हमारी गठबंधन की सरकार बनी तो हम डिप्टी सीएम होंगे.
बैठक के अंत में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया और सभी लोगों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामना दी. इस बैठक में बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें