संसद में बजट सत्र के दूसरे चरण की कार्यवाही जारी है. मंगलवार को TMC सांसद कीर्ति आजाद (Kirti Azad) ने चर्चा में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने BJP पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि, मुझसे बेहतर इन लोगों को कोई नहीं जानता. मैंने क्रिकेट में 400 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले को उठाया तो मुझे विभीषण की तरह लंका से निकाल दिया गया.

केजरीवाल की बढ़ी मुश्किलें, अब इस मामले में होगी FIR, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया आदेश

बजट सत्र के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी सदन में सत्ता पक्ष और विपक्ष के तीखीं बहस और गहमा-गहमी का दौर जारी रहा. मंगलवार (11 मार्च) को सदन में साल 2024-25 के लिए अनुदान की अनुपूरक मांगों के दूसरे बैच 2021-22 के लिए अतिरिक्त अनुदानों की मांगों और 2025-26 के लिए मणिपुर के संबंध में अनुदान की अनुपूरक मांगों पर चर्चा हुई.

H1N1 वायरस ने फिर दी दस्तक, देशभर में 516 लोग संक्रमित, 6 मरीजों की मौत, इन राज्यों हालात बेकाबू

इस चर्चा में टीएमसी सांसद कीर्ति आजाद ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने जमकर बीजेपी को घेरा. पार्टी के सदस्यों की तरफ इशारा करते हुए आजाद ने कहा ‘ मुझसे बेहतर इन लोगों को कोई नहीं जानता. मैंने क्रिकेट में 400 करोड़ रुपए के घोटाले के मामले को उठाया तो मुझे विभीषण की तरह लंका से निकाल दिया गया.

पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, बलूच आर्मी ने सैकड़ों यात्रियों को बनाया बंधक, ट्रेन में ISI और पाक सेना के अधिकारी भी है मौजूद, मुठभेड़ में 6 पाक सैनिक ढेर

सांसद कीर्ति आजाद ने अर्थव्यवस्था की स्थिति और बेरोजगारी के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा कि साल 2022 तक पांच हजार अरब डॉलर के अर्थव्यवस्था की बात की गई थी, लेकिन सरकार ने यह लक्ष्य अब तक पूरा नहीं किया. इसके साथ ही उन्होंने ये दावा भी किया कि साल 2022 से पश्चिम बंगाल की केंद्रीय हिस्सेदारी का बकाया पैसा सरकार ने नहीं दिया.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m