रवि गोयल जांजगीर-चांपा. जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम चोरभट्टी में सरपंच की संदिग्ध अवस्था में लाश मिलने से सनसनी फैल गई. बताया जा रहा कि सरपंच के पास मंगलवार को सुबह किसी का फोन आया था, जिसके बाद वो घर से कही निकल गया.
रात को घर नहीं पहुंचने पर परिजन आज सुबह थाने में इसकी सूचना दी. इसके कुछ देर बाद ही पुलिस को जानकारी मिली कि सरपंच फूलचंद चंद्रा की लाश संदिग्ध हालत में गांव के ही नदी किनारे बबूल के पेड़ पर लटकी हुई है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया.
फिलहाल पुलिस पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मामले की हर पहलुओं से जांच की जा रही है. जांच के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा.