कानपुर. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां एक तेज रफ्तार पिकअप पलट गई. घटना में 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं 21 लोग घायल हुए. हादसे के बाद मौके पर कोहराम मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.

इसे भी पढ़ें- ‘मेरे दोस्तों से संबंध बनाओ’, पति ने गंदा काम करने के लिए पत्नी पर बनाया दबाव, फिर जो हुआ…

बता दें कि घटना कानपुर के नवाबगंज थाना इलाके के गंगा बैराज के पास घटी है. जहां बीती देर रात 29 लोगों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 3 लोगों की जान चली गई. वहीं 21 लोगों को चोट आई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं तीनों मृतकों की लाश का पंचानामा कर पीएम के लिए भेज दिया. फिलहाल हादसे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

इसे भी पढ़ें- ‘तुम्हें तीनों बेटे के साथ…,’सास ने नवविवाहिता से कहा कुछ ऐसा कि सुनते ही उड़ गए होश, पूरा मामला जानकर घूम जाएगा माथा

घटना में मृतकों की पहचान 5 वर्षीय कृष्णा, कुसुमा (50) सूरज कली(60) के रूप में हुई है. सभी शिवराजपुर के भैंसऊ गांव में आलू खोदाई करने गए थे. पुलिस हादसे की वजह का पता लगाने में जुट गई है. जांच के बाद ही साफ हो पाएगा कि हादसा कैसे हुआ.

इसे भी पढ़ें- ‘साहब…आत्महत्या के आलावा कोई रास्ता नहीं’, SSB जवान का छलका दर्द, बोला- देश के खातिर खाई गोली, यहां खा रहा दर-दर की ठोकरें, ये है पूरा मामला…