
जालंधर बस स्टैंड पर सरकारी बस के कच्चे कर्मियों ने एक बार फिर से प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसके चलते आज कर्मियों द्वारा रैली निकली गई। इस दौरान बड़ी संख्या में और रोष प्रदर्शन करते हुए नजर आए।
कर्मियों का कहना है कि पिछले 10 से 15 सालों से कच्चे कर्मियों को पक्का नहीं किया जा रहा है। इसी के चलते आउटसोर्स कर्मियों को कॉन्ट्रैक्ट पर रखे जाने की मांग काफी समय से की जा रही है। वहीं ठेकेदारों बिचौलियों को बाहर निकाला जाए, ब्लैकलिस्ट किए कर्मियों को वापिस काम पर रखा जाए।

7, 8 और 9 तारीख को चक्काजाम
बस कर्मी ने बताया कि 7, 8 और 9 अप्रैल को चक्काजाम किया जायगा और 27 डिपो को बंद रखा जाएगा। इस दौरान बस स्टैंड को बंद रखा जाएगा।अगर फिर भी उनकी मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया गया। तो फिर और कदम उठाए जाएंगे।
- IML 2025: इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदकर फाइनल में किया प्रवेश, युवराज ने जड़ी शानदार फिफ्टी, आज खेला जाएगा लीग का दूसरा सेमीफाइनल
- होली के रंग में डूबे एमपी के सीएम, डॉ. मोहन यादव ने ‘बम लहरी’ गाना गाकर बांधा समा, कलाकारों संग जमकर थिरके
- विष्णुदेव का सुशासन : साय सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं के लिए खोला पिटारा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा को दी सौगात
- Delhi Capitals New Captain: दिल्ली कैपिटल्स ने किया नए कप्तान का ऐलान, राहुल नहीं ये खिलाड़ी संभालेगा टीम की कमान
- Holi 2025: MP में यहां आज भी पत्थरों से जलाई जाती है होलिका, परिवार ने ‘हीरे’ की तरह संभाल रखा है पत्थर