Ranchi SSP Warning Riotous On Holi: रांची एसएसपी चंदन कुमार सिंहा (Chandan Kumar Sinha) ने होली पर उपद्रव करने वालों के खिलाफ सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने उपद्रवियों को चेतावनी देते हुए कहा कि होली पर काबू में रहें। कोई भी व्यक्ति अगर होली के दौरान जान बूझकर बदमाशी करता है, शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ देंगे (we will bury you 10 feet under round)।

खौफनाक वीडियो: युवक ने पहले तीन लोगों को अपनी कार से कुचला, फिर बीच सड़क पर जोर-जोर से लगाने लगा धार्मिक नारा, देखकर दहल जाएगा आपका दिल

होली के उपलक्ष्य में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक में उन्होंने अराजकतत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही। हाल ही में उनका प्रमोशन हुआ है। एसएसपी की उपद्रवियों को चेतावनी देने वाले बयान की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Burning Plane Video: अमेरिकन एयरलाइंस का विमान रनवे पर जलकर हुआ खाक, 6 क्रू मेंबर समेत 178 यात्री थे सवार, तभी लग गई आग और सबकुछ हो गया…?

बता दें कि रंगों का त्योहार होली पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ खेला जा रहा है। त्योहार को शांति से मनाने के लिए झारखंड की राजधानी रांची में पुलिस एक्टिव मोड में है। अराजकतत्वों पर नजर रखी जा रही है। एसएसपी रांची भी एक्शन मोड़ में हैं। उन्होंने उपद्रवियों पर सख्ती से निपटने को कहा है। उन्होंने चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि कोई भी व्यक्ति अगर होली के दौरान जान बूझकर बदमाशी करता है, शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसे 10 फीट नीचे जमीन में गाड़ देंगे।

Blood Moon: होली पर आज सुर्ख लाल दिखेगा चांद, जानें कहां-कहां नजर आएगा ‘ब्लड मून’

अराजकता फैलाने वालों पर रखें नजर

होली को लेकर रांची के समाहरणालय परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई, जिसमें एसएसपी चंदन कुमार सिंहा मौजूद रहे। बैठक में उन्होंने उपद्रवी और शरारती तत्व पर कढ़ाई से निपटने की बात कही। इस बीच उन्होंने शांति समिति के लोगों से अपील की। उन्होंने कहा कि सभी को अराजकतत्वों पर नजर रखने की जरूरत है। ऐसे लोग समाज में अराजकता फैलाते हैं। उन्होंने कहा कि इन लोगों को रोकना हम सब का दायित्व है।

मुंबई के लीलावती अस्पताल में ‘काला जादू’: इंसानी हड्डियां, बाल और चावल से भरे 8 कलश समेत ये सामान मिले, ट्रस्टी ने भी माना, मचा हड़कंप

होली को लेकर एक्टिव मोड में रांची पुलिस

उन्होंने चेतावनी लहजे में कहा कि प्रशासन ऐसे उपद्रवी और शरारती तत्वों को जमीन के 10 फीट नीचे गाड़ देगा। उन्होंने कहां की फोर्सज की डेप्लॉयमें ट राजधानी के सभी जगह पर रहेगी। लगातार पुलिस की टीम गस्ती करेगी। किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना होती है तो तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करें, पुलिस हाजिर हो जाएगी. उन्होंने लोगों से भी आपसी विवाद को बढ़ावा ना देते हुए सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है।

नौकरानी का Air India पायलट के साथ ‘गंदा खेल’: नशीली दवा पिलाकर बेसुध होने पर खिंच लिए अश्लील फोटो, शुरू हुआ ब्लैकमेलिंग का खेल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m