दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2019 की गहमागहमी के बीच बिहार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी पार्टी में तनाव का माहौल है। लालू के बड़े बेट तेज प्रताप यादव ने छात्र आरजेडी के संरक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया है। तेज प्रताप ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
तेज प्रताप ने ट्वीट कर कहा, ”छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूँ। नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं। कौन कितना पानी में है सबकी है खबर मुझे।”
तेज प्रताप जहानाबाद से चंद्र प्रकाश सिंह और शिवहर से अंगेश सिंह को चुनावी मैदान में उतारना चाहते हैं। लेकिन पार्टी शायद इस बात के लिए तैयार नहीं है। इसी बात को लेकर अनबन चल रही है। हालांकि इस मामले पर पार्टी की ओर से कोई बयान नहीं आया है।