सुधीर सिंह राजपूत, मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से दिल को झकझोर कर रख देने वाली घटना सामने आई है। जहां, कुछ दिन पहले शादी के बंधन में बंधे एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसकी जानकारी लगते ही घर-परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि मिर्ज़ापुर जनपद की सीमा से लगने वाले पड़ोसी जनपद सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र के बैडाड़ गांव के पास एक स्कार्पियो अनियंत्रित होकर लगभग बारह फिट गहरे नाले में पलट गई। हादसे में स्कार्पियो में सवार सात लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जिसमें से एक की मौत हो गई है। आस-पास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
READ MORE : कम हाइट का लोग उड़ाते थे मजाक, टैलेंट के दम पर किया कमाल, यूपी के लड़के का दुनिया भर में जलवा जलाल
गहरे नाले में पलटी स्कॉर्पियो
बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर मिर्ज़ापुर के कछवां थानांतर्गत जमुआ में आहीं बनवा से एक स्कार्पियो में कुल सात लोग सवार होकर सोनभद्र के शिवद्वार दर्शन करने जा रहे थे। सभी कछवां से चुनार सक्तेशगढ़ स्वामी अड़गड़ानंद आश्रम होते हुए राजगढ़ के रास्ते शाहगंज मोड़ से होते हुए जैसे ही कर्मा थाना क्षेत्र के बैडाड़ गांव के पास पहुंचे ही थे कि, तभी स्कार्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग 12 फिट गहरे नाले में पलट गई। जिससे स्कार्पियो में सवार विवेक 30 वर्ष, रोहित 26 वर्ष, राजेश 40 वर्ष, दीपक 32 वर्ष अखिलेश 35 वर्ष श्याम सुंदर 33 वर्ष जख्मी हो गये। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी। मौके पर जुटे लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ राहत एवं बचाव कार्य में लग गए थे।
READ MORE : कॉलेज में गंदी बात: प्रोफेसर ने कई छात्राओं के साथ चेंबर में अश्लीलता की हदें की पार, Video Viral
पुलिस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ भर्ती किया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गम्भीर देख सभी को जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। इसमें से गंभीर रूप से घायल आशीष पटेल 28 वर्ष पुत्र बेचन पटेल की मंडलीय अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। राजगढ़ थाना प्रभारी महेंद्र पटेल के मुताबिक मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस के द्वारा राजगढ़ अस्पताल में पहुंचाया गया था जहां से गंभीर रुप से घायलों को मुख्यालय के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां एक की मौत हो गई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें