मुकेश सेन, टीकमगढ़। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज रोज हादसे हो रहे हैं। हादसों में असमय लोगों की मौतें भी हो रही है। ताजा मामला टीकमगढ़ जिले का है जहां तेज रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक सावर को जोरदार टक्कर मार दी जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया।

दरअसल घटना बड़ागांव थाना क्षेत्र के लव कुश होटल के पास की है। तेर रफ्तार बोलेरो कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार 22 वर्षीय दीपक आदिवासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल है जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बाइक सवार तीनों लोग अपने घर छतरपुर जिले के गोपालपुरा से टीकमगढ़ जिले के सिनौनी गांव जा रहे थे। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है। हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H